Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सावन के पहले दिन हर हर महादेव व बोल बम से गूंजी बाबा नगरी



कुलदीप तिवारी 

लालगंज प्रतापगढ़। सावन के पहले दिन मंगलवार को बाबा घुइसरनाथ धाम में अलसुबह हर हर महादेव का शंखनाद पूरे धाम को शिवमय बना गया। इस बार सावन में बाबा धाम मे बाहर से आने वाले शिवभक्तों तथा कांवड़ियो मे बाबा के चांदी के अरघे मे विराजने को लेकर भी मंगलवार को खासा उत्साह देखा गया। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी तथा क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना एवं प्रमोद तिवारी की छोटी सुपुत्री डा. विजयश्री सोना के निजी योगदान से बाबा के अरघे के चांदी के सौन्दर्यीकरण को देख भी श्रद्धालु मगन देखे जा रहे है। सावन के पहले दिन बाबा धाम मे शिवभक्तांे ने बाबा का दर्शन पूजन कर कल्याण की कामना की। वहीं सावन मेले को लेकर मंगलवार को बाबा धाम मे पुलिस चौकसी भी कडी दिखी। मंदिर परिसर मे बैरीकेटिंग कर पुरूष एवं महिला श्रद्धालुओं के दर्शन की भी व्यवस्था दिखी। सई नदी तट पर भी नाविक को तैनात देखा गया। मंदिर के महन्त मयंक भाल गिरि की अगुवाई मे स्वयंसेवको ने भी मेले के प्रबंधन में भी सहयोग करते दिखे। वहीं तिना चितरी के बूढे़श्वर नाथ धाम, सई पार देउम में बूढ़े बाबा व अन्य शिव मंदिरों मे भी महादेव के भक्तों को बेल व पुष्प के साथ बोल बम की आराधना में देखा गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे