कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। तहसील सभागार में हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस में अधिवक्ताओं ने भी डीएम को ज्ञापन सौंपा। संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश की अगुवाई मे सौपे गये ज्ञापन में सीओ चकबंदी कार्यालय को सांगीपुर से तहसील परिसर मे संचालित कराए जाने की मांग उठाई। वहीं ज्ञापन में अधिवक्ताओं ने टेªजरी कार्यालय को भी लालगंज मे पुनः लाए जाने पर जोर दिया। महामंत्री धीरेन्द्र शुक्ला व उपाध्यक्ष लाल विनोद सिंह ने नायब तहसीलदार अठेहा के स्थानांतरण को लेकर हो रही समस्याओं से डीएम को अवगत कराया। अधिवक्ताओं ने ज्ञापन मे नगर के चौक पर रोडवेज बसो के द्वारा जाम किये जाने तथा विद्युत कटौती से भी हो रही परेशानी को लेकर डीएम से गुहार की। डीएम प्रकाशचंद्र श्रीवास्तव ने वकीलों की समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया। वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष अनीता द्विवेदी के प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी ने भी डीएम से मिलकर नगरीय विकास पर चर्चा की। इस मौके पर देवी प्रसाद मिश्र, अजय शुक्ल, ज्ञानप्रकाश शुक्ल, शहजाद अंसारी, शिव नारायण शुक्ल, विपिन शुक्ल आदि अधिवक्ता रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ