Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गुडमार्निंग अभियान के तहत ईसानगर पुलिस पांच बजे से ही निकली सड़कों पर



कमलेश

ईसानगर-खीरी: पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के द्वारा चलाई गई मुहिम “गुड मॉर्निंग” के तहत बुधवार को ईसानगर थानाध्यक्ष की अगुवाई में पुलिस ने सुबह पांच बजे सड़कों पर निकलकर कस्बे से मार्निंग वॉक पर निकले बुजुर्ग, युवा व महिलाएं जो जहां भी मिले पुलिस ने सभी को गुड मॉर्निंग बोलकर सभी की हौसला अफजाई किया। इसके अलावा सुबह-सुबह खेलने व कोचिंग के लिए निकले बच्चों से भी पुलिस ने “गुड मॉर्निंग” किया।


 ईसानगर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने “गुड मॉर्निंग फ्रेंड्स” अभियान चलाकर लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया। पुलिस की इस अभियान की लोगों ने जमकर सराहना की।

इस दौरान आज सुबह जब लोग “मॉर्निंग वॉक” पर थे तो पुलिस भी उनके साथ सड़कों पर निकलकर खासकर बुजुर्ग,महिलाओं और लड़कियों व बच्चों को गुड मॉर्निंग विश किया साथ ही अलर्ट रहने की सलाह दी। 


ईसानगर कटौली कस्बे का किया भ्रमण

बुधवार सुबह सुबह ईसानगर थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने आम जन से दोस्ती का हाथ बढ़ाया तो लोग हतप्रभ रह गए। आम तौर पर पुलिस को देखते ही लोग घबरा जाते हैं, लेकिन थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी की अगुवाई में निकले उपनिरीक्षक राहुल सिंघल, धर्मेन्द्र सिंह समेत अन्य पुलिस कर्मियों की इस पहल की लोगों ने सराहना शुरू कर दी। इस दौरान थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने बताया कि मार्निंग वॉक पर होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा सभी ऐसे स्थानों का भ्रमण किया जा रहा है जहां मॉर्निंग वॉक पर पुरुष व महिलाएं आती-जाती हैं। इस दौरान लोगों से अच्छे व्यवहार रहेंगे तो लोग बेहिचक अपनी परेशानी पुलिस को बता सकेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे