Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोंडा:देश की सुरक्षा में तैनात कर्नलगंज का लाल शहीद,परिजनों और क्षेत्र में मचा कोहराम



श्रद्धांजलि देने पहुंच रहे गणमान्य,लगा रहा तांता

 पं. बी के तिवारी गोंडा 

गोण्डा। देश की सुरक्षा में तैनात कर्नलगंज तहसील क्षेत्र का लाल देश की सीमा पर शहीद हो गया।



मिली जानकारी के मुताबिक कर्नलगंज तहसील क्षेत्र के निवासी पूर्व विधायक स्वर्गीय भगेलू सिंह का पौत्र अजय प्रताप सिंह पुत्र स्व० धर्मपाल सिंह  सीआरपीएफ में सेवारत था,जिसकी इन दिनों तैनाती श्रीनगर में थी। बताया जाता है कि अजय प्रताप सिंह छुट्टी लेकर घर आने वाले थे, इसी बीच उनके शहीद होने की सूचना आ जाने से जवान के परिजनों व क्षेत्र में कोहराम मच गया। 


ग्राम छिटुवापुर निवासी सीआरपीएफ जवान अजय प्रताप सिंह 34 वर्ष अपने तीन भाइयों में मंझले थे। परिजनों ने बताया कि अजय की शादी पांच वर्ष पूर्व हुई थी और उनकी एक ढाई वर्षीय और तीन माह की अबोध बच्ची है। सीआरपीएफ में सेवारत रहे अजय प्रताप सिंह भाईयो में तो मंझले थे लेकिन अपनी मेहनत की बदौलत उन्होंने सबसे पहले सीआरपीएफ में नौकरी हासिल कर ली। अजय के बड़े भाई अखिलेंद्र प्रताप सिंह और सबसे छोटे भाई अमित सिंह सेना में तैनात हैं।


श्रद्धांजलि देने पहुंच रहे गणमान्य,लगा रहा तांता। 


मातृभूमि की रक्षा में तैनात अजय प्रताप सिंह के शहीद होने खबर के बाद उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने और परिजनों को सांत्वना देने के लिए उनके छिटुवापुर स्थित पैतृक आवास पर भारी हुजूम उमड़ पड़ा। 


अपार दुःख की इस घड़ी में विष्णु प्रताप सिंह उर्फ तिरपन सिंह, सपा नेता सूरज सिंह,जिला पंचायत सदस्य विवेक सिंह,राजेश दीक्षित,संतोष कुमार सिंह,किशनू पंडित,मनोज सिंह, "बबलू" दिनेश यादव गोंडा,मंगली प्रसाद यादव,राहुल सिंह, अमन सिंह,पुनीत सिंह सहित भारी संख्या में पहुंचकर लोगो संवेदना व्यक्त की।सीआरपीएफ जवान अजय प्रताप सिंह के शहीद होने के सूचना से कोहराम मच गया। शहीद जवान अजय प्रताप सिंह के चचेरे बड़े भाई जयचन्द्र सिंह ने बताया कि कंट्रोल रूम से मिली सूचना के मुताबिक अजय का पार्थिव शरीर नौ बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचने की संभावना है, उसके बाद देर रात उनका शव लखनऊ से गांव पहुंचेगा और अंतिम संस्कार रविवार को दिन में दस बजे किया जायेगा।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे