कमलेश
धौरहरा खीरी :धौरहरा वन रेंज में आज धूमधाम से वन महोत्सव मनाया गया। वन महोत्सव के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के बाद वन क्षेत्राधिकारी की अगुवाई में हौकना मटेरा गांव में पौधे लगाकर लोगों को पेड़ों का महत्व बता कर हर घर पेंड लगाने संदेश दिया गया।
वन महोत्सव के अवसर पर शनिवार को धौरहरा वन क्षेत्राधिकारी एनके चतुर्वेदी की अगुवाई में हौकना मटेरा में आयोजित कार्यक्रम में लोगों को वनों के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान वनक्षेत्राधिकारी ने बताया कि हम लोगों को एकजुट होकर के पेड़ पौधे लगाना चाहिए, सभी नागरिकोँ का पेड़ पौधों की देखरेख भी करनी चाहिए। क्योंकि यह हमें ऑक्सीजन के अलावा अन्य कई प्रकार की बीमारियों से भी बचाते हैं। साथ ही बताया कि यदि हम दूसरों का ध्यान रखेंगे तो हमारा भी कोई दूसरा ध्यान रखेगा। इस दौरान कार्यक्रम में वन अधिकारियों ने बच्चों व बुजुर्गों की मौजूदगी में सभी लोगों को पेड़ पौधों को लेकर के समझाया और उनका महत्व बताया। कार्यक्रम के दौरान बड़े स्तर पर वृक्षारोपण कर कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस दौरान वन दरोगा किशन लाल,अनिल कुमार प्रथम वन दरोगा बृजेश शुक्ला वनरक्षक राजेश दीक्षित, वनरक्षक अंबुज मिश्रा,उत्तम पाण्डेय,राकेश टी.सी.व मुकेश पांडे, वाचर कन्हैयालाल ,रामस्वरूप, लल्लूराम, हरनाम आदि लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ