वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़: एलायंस क्लब इंटरनेशनल प्रतापगढ़ के द्वारा चलाए जा रहे पौधरोपण/पौधवितरण अभियान में आज भी चिलबिला, सरायदली, कांपा,सदर बाजार आदि जगहों पर पौधरोपण एवं पौध वितरण अभियान चलाया गया। क्लब गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी पौधरोपण/पौध वितरण कर हर एक व्यक्ति को पौधरोपण करने के लिए जागरूक कर रहा है।
क्लब के इंटरनेशनल डायरेक्टर रोशनलाल उमरवैश्य ने पौध वितरण करते हुए कहा कि क्लब का पौधरोपण/पौध वितरण अभियान 15 अगस्त तक चलेगा। पर्यावरण बचाने और जिले में हरियाली लाने के लिए पौधरोपण ही एक मात्र रास्ता है। रोशनलाल उमरवैश्य ने कहा कि पौधरोपण कर उसे भी अपने बच्चों जैसा देखरेख करें तभी जिले में हरियाली आएगी और पर्यावरण को बचाया जा सकता है। जिला प्रशासन जिले में पौधरोपण कर जिले में हरियाली लाने के लिए तत्पर है उसी क्रम में क्लब भी गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी पौधरोपण और पौधवितरण अपने सहयोगियों के सहयोग से कर रहा है। क्लब के इस अभियान से जुड़कर जिले में हरियाली लाने में सहायक बने। कार्यक्रम के मौके पर डॉ दयाराम मौर्य, राजीव कुमार आर्य, आनंद मोहन ओझा, रेखा उमरवैश्य, अर्चना खंडेलवाल, पूनम गुप्ता, सुरेश अग्रवाल, परमानंद मिश्रा, शिवेश शुक्ला, रामकुमार, विवेक कुमार, छेदीलाल, देवानंद, संतोष कुमार,आदर्श कुमार,शनि, सुरेश आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ