एकलव्य पाठक
ईसानगर खीरी:ईसानगर क्षेत्र के खजुहा सेंटर से कटौली जा रहा ई-रिक्शा बीच रास्ते मे सड़क किनारे पांच फिट गहरे नाले में पलट गया। जिस पर सवार लोग नाले में गिरकर रिक्शा के नीचे दब गए,जिनको देख आस पड़ोस के लोगों ने आनन फानन में नाले में घुसकर सभी को बाहर निकालकर घायलों को नजदीकी डॉक्टर के यहाँ भर्ती करवाकर इलाज शुरू करवा दिया,वही इस दौरान घटना स्थल पर काफी देर तक अफ़रातफ़री का माहौल बना रहा।
ईसानगर क्षेत्र के खजुहा से चलकर कटौली जा रहा ई-रिक्शा पर करीब सात लोग बैठे थे वह अपने गंतब्य तक पहुचते उससे पहले ही बीच राह में मिश्रगाँव के पास सड़क किनारे निकले करीब 5 फिट गहरे नाले में रिक्शा पलट गया। जिसमें बैठी एक महिला समेत उसके मासूम बच्चे व अन्य सवारियां नाले में गिरकर रिक्शा के नीचे दब गए। जिनकी चीखपुकार सुनकर आस पड़ोस के खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने दौड़कर सभी को नाले से बाहर निकालकर घायलों को नजदीकी डॉक्टर के यहाँ भर्ती कराया। जिसमें श्यामविहारी व मोहन निवासी दुर्गापुर पड़री की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस दौरान अचानक घटित हुई घटना के दौरान घटना स्थल पर काफी देर तक अफ़रातफ़री का माहौल बना रहा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ