पलिया शहर से लेकर भारत नेपाल सीमा पर स्थित मेडिकल स्टोर पर ताबड़तोड़ हुई छापेमारी
आनंद गुप्ता
पलियाकलां-खीरी।जिले से पलिया सहित आसपास क्षेत्र में पहुंचे ड्रग इंस्पेक्टर सुनील रावत ने शहर सहित बॉर्डर पर स्थित मेडिकल स्टोरों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस दौरान ड्रग इंस्पेक्टर ने दबा के कई नमूने भी भरे।
ड्रग इंस्पेक्टर की इस कार्रवाई से मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप नजर आया।
डीएम व एसडीएम के निर्देशन पर ड्रग इंस्पेक्टर सुनील कुमार रावत ने नारकोटिक व साइकॉट्रॉपिक औषधियों की रोकथाम को लेकर पलिया, चंदनचौकी व गौरीफंटा क्षेत्र के कई मेडिकल स्टोरों पर औचक छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान औषधि निरीक्षक ने अभिलेखों के साथ दवाओं को चेक किया। इस दौरान कई दवाओं के सैंपल लेकर उन्हें जांच के लिए भेजा गया। क्षेत्र के मेडिकल स्टोर पर लगातार मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए ड्रग इंस्पेक्टर सुनील कुमार रावत भारत नेपाल सीमा पर स्थित थारू क्षेत्र के गांव चंदनचौकी में बरकाती मेडिकल स्टोर व श्याम मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण किया।
इसके अलावा उन्होंने गौरीफंटा कोतवाली के अंतर्गत निधि मेडिकल स्टोर, सूड़ा चौराहा पर स्थित राठौर मेडिकल स्टोर, डॉक्टर साहब मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ड्रग इंस्पेक्टर सुनील कुमार रावत ने मेडिकल स्टोर संचालकों को सख्त हिदायत दी कि अगर कोई भी नारकोटिक्स औषधियों का क्रय विक्रय करता पाया जाता है तो उस फर्म संचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इसके अलावा लिए गए सैंपल को जांच व विश्लेषण के लिए जन औषधि प्रयोग शाला लखनऊ भेजा गया। जानकारी देते हुए ड्रग इंस्पेक्टर सुनील कुमार रावत ने बताया कि निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों के संबंध में सहायक आयुक्त आवश्यक लखनऊ मंडल लखनऊ द्वारा नोटिस जारी किया जाएगा एवं अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ