Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोण्डा:जिला अस्पताल बना आवारा कुत्तों का अड्डा,जिम्मेदार बेखबर



बीपी त्रिपाठी 

गोण्डा 31 जुलाई। जिम्मेदार अधिकारियों, कर्मचारियों की घोर उदासीनता के चलते जिला अस्पताल आवारा कुत्तों का अड्डा बन गया है। यहाँ मरीजों के वार्ड में आवारा कुत्ते बैठे और घूमते हुए नजर आ रहे हैं। इससे मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार तो ऐसा भी होता है कि आवारा कुत्ते डांटकर भगाने पर नाराज होकर मरीजों को काट भी लेते हैं। ऐसा ही फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है,जो काफी चर्चा में है। वीडियो में अस्पताल के इमरजेंसी और सर्जिकल वार्ड में आवारा कुत्ते बैठे और घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं। वायरल वीडियो में मरीज के बेड के नीचे कुत्ता बैठा नजर आ रहा है। इसके बाद तीमारदार के भगाने पर कुत्ता खड़ा होता है और फिर आराम से टहलता हुआ निकल जाता है। इस दौरान अस्पताल का कोई भी कर्मचारी उसे भगाने की जहमत उठाता नहीं दिखता।

      गोण्डा जिला अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड में नगर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले रामदीन अपने पत्नी को इलाज कराने लेकर आए थे वह इमरजेंसी वार्ड में खड़े थे कि तभी आवारा कुत्ता बेड के बगल ही काफी देर तक खड़ा रहा। रामदीन के मुताबिक कुत्ते ने उनके खाने में भी मुंह मार दिया। जिला अस्पताल में इलाज कराने आ रहे भर्ती मरीजों के तीमारदारों व परिजनों का कहना है कि आवारा कुत्ते इमरजेंसी और सर्जिकल वार्ड में आ जाते हैं,इसकी कोई सुनवाई तक नहीं करता। वहीं गोंडा जिला अस्पताल के निदेशक पैरामेडिकल कुलदीप पाण्डेय का कहना है कि वार्ड में यदि आवारा कुत्ते घूम रहे हैं और बेड के नीचे सोते हुए दिखाई दे रहे हैं,यह सरासर गलत है। हम इसकी जांच कराएंगे और कठोर कार्रवाई की जाएगी और यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि जो गेट पर तैनात होमगार्ड हैं,वह क्या कर रहे हैं और इस पर ध्यान क्यों नहीं दे रहे हैं।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे