वेदव्यास त्रिपाठी
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बृजलाल खाबरी जी के निर्देशानुसार मणिपुर की वीभत्स घटना के खिलाफ एक दिवसीय उपवास का कार्यक्रम कांग्रेस कार्यालय, इन्दिरा भवन, अंबेडकर चौराहे पर सम्पन्न हुआ l उपवास के कार्यक्रम के उपरांत एक महत्वपूर्ण बैठक जिला कांग्रेस कार्यालय इंदिरा भवन पर संपन्न हुआ l बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डॉ लाल जी त्रिपाठी एवं संचालन नगर अध्यक्ष इरफान अली ने किया l अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष डॉ. लालजी त्रिपाठी ने कहा कि मणिपुर में कुकी समुदाय की महिलाओं से दरिंदगी का वीडियो वायरल होने के उपरांत पूरे देश में गुस्से का माहौल है वीडियो में दिखाई दे रहा है कि महिलाओं को निर्वस्त्र कर वहशियों की भीड़ कानून, पुलिस और सरकार सबसे बेखौफ होकर घूम रही है उनके खिलाफ प्रदेश व केन्द्र की भाजपा सरकार कुछ नहीं कर रही है l
यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. नीरज त्रिपाठी ने मणिपुर की घटना की कटु निंदा करते हुए अमानवीय और जघन्य अपराध बताया l उन्होंने कहा 2 महीने से मणिपुर जल रहा है लेकिन प्रधानमंत्री विदेश यात्रा में बिजी हैं उस पर बोलने को तैयार नहीं है l डॉ.त्रिपाठी ने मांग किया कि मणिपुर के मुख्यमंत्री को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए और मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाना चाहिए l जिससे वहां शान्ति व्यवस्था बनाया जा सके lसंचालन कर रहे नगर अध्यक्ष इरफान अली ने कहा की मणिपुर की घटना बेहद निंदनीय है और हम सभी कांग्रेस जन इस घटना की घोर निंदा करते हैं समाज में मानवता को शर्मसार करने वाली दुखद घटना है l हम सभी कांग्रेसजन देश की बेटियों के सम्मान में सड़क से लेकर संसद तक लड़ने को तैयार हैं l उपवास के कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष नरसिंह प्रकाश मिश्रा पीसीसी सदस्य डॉ. प्रशांत देव शुक्ला कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष महेन्द्र शुक्ला,कोषाध्यक्ष एवम कार्यालय प्रभारी वेदान्त तिवारी, महासचिव आशुतोष तिवारी, एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष उत्सव भूषण पाल, कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मकरंद शुक्ला,कांग्रेस सेवादल उपाध्यक्ष राम रतन तिवारी,नगर प्रभारी संजय इश्तियाक, अमित पांडेय, मोनू मिश्रा, आदि उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ