वन विभाग ने किया रेस्क्यू,गृहस्वामी ने ली राहत की सांस
कमलेश
खमरिया खीरी:खमरिया क्षेत्र के गांव तमोलीपुर में स्थित घर मे रविवार की रात एक कोबरा कही से आकर अचानक बेडरूम में घुस गया। जहां बेडरूम में कोबरा के होने की जानकारी होते ही परिवार की सांसे थम गई। किसी तरह बेड पर मौजूद गृहस्वामी नीचे उतर कर कमरे के बाहर जाकर दरवाजा बन्द कर वन विभाग को सूचना दी।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुचीं वन टीम अंधरे की वजह से रेस्क्यू करने में अस्मर्थ होकर सुबह होने का इंतजार शुरू कर दिया। सोमवार को सुबह सूर्य की पहली किरण निकलते ही कोबरा का रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित स्थान पर ले जाकर छोड़ दिया। जिसको लेकर गृहस्वामी ने राहत की सांस लेकर वन विभाग की टीम का आभार व्यक्त किया।
खमरिया क्षेत्र के तमोलीपुर गांव निवासी सचिन चौरसिया के घर मे रविवार को रात करीब 8 बजे बेडरूम में अचानक कहीं से एक कोबरा सांप आकर घुस गया।जिसका आभाष होते ही परिवार में दहशत व्याप्त हो गई। गृहस्वामी किसी तरह बेडरूम से निकलकर वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही वन दरोगा अम्बुज मिश्रा,वन रक्षक उत्तम पाण्डेय,कमाल अहमद , वाचर विजय यादव व देशराज यादव के साथ मौके पर पहुच गए पर गांव में बिजली सप्लाई बाधित होने की वजह से अंधेरे के चलते रात में कोबरा का रेस्क्यू नहीं हो सका। जिसको लेकर वन टीम सुबह होने का इंतजार करने लगी। सोमवार को सुबह सूर्य की पहली किरण निकलते ही कोबरा का रेस्क्यू कर सुरक्षित जगह पर ले जाकर छोड़ दिया। जिसको लेकर गृहस्वामी ने राहत की सांस लेते हुए वन दरोगा अम्बुज मिश्रा,वन रक्षक उत्तम पाण्डेय कमाल अहमद समेत अन्य का आभार व्यक्त किया।
चार दिनों से अंधरे में रहने को विवश ग्रामीण
तमोलीपुर गांव में 28 जून को बदला गया खराब ट्रांसफार्मर दो दिन में ही दम तोड़ गया,जिसकी सूचना ग्रामीणों ने क्षेत्रीय लाइन मेन जगमोहन यादव व जेई धौरहरा को देकर ट्रांसफार्मर सही करवाने की गुहार लगाई बावजूद इस ओर किसी ने ध्यान देना मुनासिब नहीं समझा, जिसकी वजह से पिछले चार दिनों से ग्रामवासी अंधेरे में रहने को मजबूर है। हालांकि एक्सईएन ने मामले की जानकारी होने के बाद जल्द ही ट्रांसफार्मर बदलवाकर बिजली सप्लाई शुरू करवाने का अस्वासन दिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ