पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज गोंडा।थाना क्षेत्र अंतर्गत अयोध्या बस्ती नेशनल हाईवे लोलपुर गांव स्थित ड्रीमलैंड होटल में एक पारिवारिक समारोह कार्यक्रम बीते 25जून को आयोजित किया गया था। इस दौरान होटल ड्रीमलैंड के मालकिन का पर्स चोरी हो गया। ड्रीमलैंड होटल के शनि सिंह ने थाने पर घटना की जानकारी देते हुए बताया कि बीते 25 जून को रात्रि में होटल में पारिवारिक कार्यक्रम का आयोजन था। इस दौरान मेरी के माता अपना पर्स बगल टेबल पर रखकर फोटो खिंचवाने लगी , फोटो सेशन बाद जब वह टेबल पर गयी तो देखा उ उनका पर्स गायब हो चुका था। पर्स में करीब दो लाख रुपये नगद सहित लाखों के डायमंड के साथ सोने के जेवरात तथा आईं फोन रखा था। होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद परिजनों को समारोह घुस आए दो किन्नरों पर चोरी करने का शक है। परिजनों द्वारा उनके तलाश करने वाले को 51000 रूपए नगद पुरस्कार दिए जाने की घोषणा भी की गई है। प्रभारी निरीक्षक मनोज राय ने बताया मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है,घटना की जांच किया जा रहा है जल्द से जल्द घटना का खुलासा करने का आश्वासन दिया । फिलहाल इस घटना से होटल ड्रीमलैंड सहित क्षेत्र में यह हाईप्रोफाइल चोरी की घटना चर्चा का विषय बना हुआ है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ