पं श्याम त्रिपाठी/ बनारसी मौर्या
नवाबगंज गोंडा।थाना क्षेत्र के दत्तनगर गांव के ढेमवा घाट पर कैंसर से पीड़ित 45 वर्षीय युवक ने लगाई छलांग लापता खोजबीन जारी ।
थाना क्षेत्र के दत्तनगर गांव के ढेमवा घाट पुल से 45 वर्षीय युवक ने सरयू नदी में लगाई छलांग लगा दी ।घटना टंकी सूचना पर गोताखोरों के द्वारा लगातार डूबे युवक की तलाश की जा रही है।
मिली जानकारी अनुसार तरबगंज थाना क्षेत्र के परास पट्टी मझवार निवासी स्वामी नाथ जायसवाल पुत्र बाबूलाल उम्र लगभग 45 वर्ष रविवार की दोपहर में अपनी बाइक से दत्तनगर के ढेमवा घाट पुल पर पहुंचकर युवक ने अपनी बाइक को पुल के उस पार अयोध्या के रौनाही क्षेत्र में खड़ी करके पुल से नदी में छलांग लगा दी स्थानीय लोगों ने सूचना मिलते ही घटना की सूचना रौनाही तथा नवाबगंज की पुलिस मौके पर पहुंच कर स्थानीय गोताखोरों के माध्यम से खोजने का प्रयास किया। लेकिन शाम तक युवक का कोई पता नहीं चल पाया। युवक कैंसर की बीमारी से ग्रसित था। आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण दवा करा पाने में असमर्थ था। डूबे युवक के चार लड़का व एक लड़की है।घटना की जानकारी परिजनों को मिलते ही घर में कोहराम मच गया।मौके पहुंचे परिजनों नें अयोध्या के रौनाही थाने में सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि घटना रौनाही क्षेत्र में घटित हुई है।मौके पर नवाबगंज पुलिस भी मौजूद है। गोताखोरों के माध्यम से युवक की तलाश की जा रही है।
इन दिनों नदी का ऊफान तेज होने के कारण शव को खोजने में काफी कठिनाइयों से होकर गुजरना पड़ रहा है फिलहाल दो जनपदों की पुलिस युवक की खोजबीन करने का स्थानीय लोगों के साथ लगी है खबर लिखे जाने तक युवक का पता नहीं चल पाया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ