इटियाथोक गोण्डा। दो समुदायों के बीच आपसी विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई। मारपीट की घटना के बाद माहौल खराब करने की नियत से एक पक्ष ने मंदिर में ईट पत्थर फेंके जाने का वीडियो बनाकर व्हाट्सएप ग्रुप पर शेयर कर दिया। पुलिस ने मामले में पांच लोगों को शांतिभंग के तहत गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की रात थाने से 200 मीटर दूर इटियाथोक पुरवा गांव में दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर जमकर मारपीट हुई।इसके बाद घटना को लेकर एक मंदिर में ईंट पत्थर फेंके जाने का वीडियो कई ग्रुपों में शेयर किया गया। घटना के बाद पुलिस 5 लोगों को पकड़कर थाने ले आई पूछताछ में पता चला कि आपसी विवाद के चलते दोनों पक्षों में मारपीट हुई। एक दूसरे को फंसाने के लिए मंदिर में ईंट पत्थर फेंके गए। आरोपी सांप्रदायिक माहौल खराब करने में कामयाब नहीं हो पाए। वहीं पुलिस ने घटना के मुख्य साजिशकर्ता आकाश श्रीवास्तव को मात्र शांतिभंग के तहत पाबंद किया। जिससे नागरिकों में रोष व्याप्त है।इटियाथोक बाजार के नागरिकों ने मंदिर में ही पत्थर फेंक कर घटना को सांप्रदायिक रूप देने के आरोपी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है।घटनास्थल का सीओ सहित अन्य अधिकारियों ने मौके का जायजा लिया। वहीं ग्रामीणों का कहना है भविष्य में बड़ी घटना होने की पटकथा लिखी गई है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सरोज ने बताया कि हकीकुल्लाह, मुजीब उल्लाह,आकाश श्रीवास्तव,अमर उर्फ सनी श्रीवास्तव और राहुल पासवान को शांति भंग के तहत गिरफ्तार किया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ