एकलब्य पाठक
ईसानगर खीरी:खमरिया कस्बे में स्थित एक निजी स्कूल की बस ईसानगर थाना क्षेत्र के भरेहटा गांव के मोड़ पर उस समय पलट गई जब वह बस मंगलवार को सुबह छात्रों को लेकर स्कूल जा रही थी। बह पलटने से उसमें सवार करीब 10 छात्र मामूली रुप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची ईसानगर पुलिस ने जेसीबी मंगवाकर सड़क से करीब 15 फिट नीचे खेत मे पड़ी बस को निकलवाकर राहत की सांस ली।
मंगलवार की सुबह खमरिया कस्बे के ऐरा बाल विद्या मंदिर इंटर कालेज की बस संख्या यूपी 31 टी 6145 लेकर चालक अन्तिम कुमार एनएच 730 पर क्षेत्र के सिसैया कला ,हसनापुर ,कलुआपुर , शेखनपुरवा आदि गांवों से छात्र छात्राओं को बिठा कर हाइवे पर होते हुए ईसानगर थाना क्षेत्र के भरेहटा गांव को छात्र छात्राओं को लेने जा रही थी। इसी बीच बस अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे करीब 15 फिट नीचे जाकर खेत में पलट गई। जिससे सवार छात्र आयान , एसबी सिंह , शिवांश , अंश गुप्ता , शालिनी कश्यप समेत अन्य करीब 10 छात्र मामूली रुप से घायल हो गए। जिनको देख राहगीरों ने आनन फानन में चालक समेत मासूम छात्रों को बाहर निकाल कर पुलिस व अभिभावकों को सूचित किया जहां पहुचे अभिभावक बच्चों का प्राथमिक उपचार करवाकर उन्हें घर ले आए । वही ईसानगर पुलिस ने जेसीबी मंगवाकर खेत मे पलटी बस को निकलवाकर राहत की सांस ली।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ