Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोंडा:महिला ने लगाया घर में घुसकर पिटाई व छेड़छाड़ का आरोप, एसपी से न्याय की गुहार



खेत में फसल को चरकर नुकसान पहुंचा रही बकरी को भगाने को लेकर हुई घटना 

ए आर उस्मानी 

गोण्डा। खेत में लगी फसल को पड़ोसी की बकरियां चरने लगीं। इस पर महिला ने वहां पहुंचकर बकरियों को भगा दिया। यह बात विपक्षीगणों को नागवार गुजरी और वह एकराय होकर महिला के घर पर चढ़ गये तथा भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे।

      इटियाथोक थाना क्षेत्र के एक गांव निवासिनी ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल को प्रार्थना पत्र दिया है जिसमें कहा है कि 24 जुलाई की सुबह उसके पड़ोसी सहाबुद्दीन व निजामुद्दीन पुत्रगण जैनुल आब्दीन तथा मैसर जहां पत्नी जैनुल आब्दीन की बकरियां उसके खेत में घुस गयीं और फसल चरने लगीं। इस पर उसने बकरियों को भगा दिया। इसी बात को लेकर उपरोक्त विपक्षीगण एकराय होकर पीड़िता के घर पर पहुंचे और भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए जान-माल की धमकी देने लगे। आरोप है कि जब पीड़िता ने गाली देने से मना किया तो विपक्षीगण उसे लात-मूका, थप्पड़ से मारने लगे। अपनी जान बचाने के लिए घर में भागी तो आरोप है कि सहाबुद्दीन व निजामुद्दीन भी घर में घुस गये और महिला को गलत इरादे से जमीन पर पटक कर अश्लील हरकतें करने लगे। पीड़िता द्वारा शोर मचाने पर उसकी बहन व आसपास के तमाम लोग मौके पर पहुंच गए तब विपक्षीगण धमकी देते हुए चले गए। पीड़िता द्वारा घटना के संबंध में इटियाथोक थाने में तहरीर दी गई लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। आरोप है कि इटियाथोक पुलिस ने दूसरे पक्ष के आरोपियों को थाने पर बुलाया लेकिन बिना किसी विधिक कार्रवाई के ही उन्हें छोड़ दिया गया। पीड़िता ने जब कार्रवाई की बात कही तो पुलिस द्वारा कहा गया कि रात में दबिश देकर पकड़ लाएंगे। स्थानीय पुलिस के रवैये को देखकर पीड़ित महिला ने आज पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल को प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे