कुलदीप तिवारी
लालगंज,प्रतापगढ़: सावन माह के पहले सोमवार को बाबा घुइसरनाथ धाम में जलाभिषेक के लिए रविवार की दोपहर से कांवडिया श्रद्वालुओं का जत्था बाबा धाम पहुंचने लगा। बड़ी संख्या में बोल बम के जयकारें के साथ कांवड़ियां श्रद्वालुओं को लालगंज के वर्मानगर , रायपुर तियाई, इंदिरा चौक , अमावा में बीच-बीच में विश्राम करते हुए भी देखा गया। उधर सांगीपुर से आने वाले कावंड़िया श्रद्वालु भी देउम चौराहे के समीप बाग में ठहरे हुए देखे गये। कावंड़िया श्रद्वालुओं के लिए जगह जगह शिव भक्तों को पानी तथा शरबत के भी प्रबंध में उत्साहित देखा गया। वही शनिवार को डीएम प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव तथा एसपी सतपाल अंतिल के बाबा धाम में प्रशासनिक प्रबंधों पर नाराजगी का असर रविवार को धाम में दिखलाई पड़ा। पुलिस व प्रशासनिक अफसरों को व्यवस्था को पूर्ण किये जाने में रविवार की सुबह से ही मशक्कत में देखा गया। वही ब्लाक प्रशासन द्वारा सई तथा गंगा सागर तट पर साफ सफाई के लिए दर्जनों स्वच्छता कर्मियों के साथ जुटे देखा गया। मंदिर प्रशासन के द्वारा भी सावन के पहले सोमवार को लेकर बाबा धाम में जलाभिषेक तथा दर्शन पूजन को लेकर प्रबंधों को अंतिम रूप दिया गया। महंथ मयंक भाल गिरि ने बताया कि सुबह से शाम तक स्वय सेवकों के साथ महिला एवं पुरूष श्रद्वालुओं की अलग अलग पंक्ति में दर्शन पूजन की व्यवस्था की गयी है। मंदिर के अंदर कांवड ले जाना प्रतिबंधित किया गया है। पहले सोमवार को लालगंज से बाबा धाम के लिए डभियार तथा सांगीपुर से आने वाले श्रद्वालुओं के वाहन देउम चौराहे पर पार्क कराये जायेगे। इधर सावन के पहले सोमवार को लेकर क्षेत्र के शिव मंदिरों में भी रविवार को साफ सफाई के साथ दर्शन पूजन के प्रबंध में शिव भक्तों को जुटे देखा गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ