उमेश तिवारी
महराजगंज :नौतनवा नगर पालिका के वार्ड नंबर 2 बिस्मिलनगर(ठेकी चौक) पर पिछले 2 वर्ष से लगा पानी एटीएम पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर खराब पड़ा था। पूरे मोहल्ले के लोग शुद्ध जल के लिए मारे मारे फिर रहे थे। इस उमस भरी गर्मी में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ था।
ऐसे में चेयरमैन नौतनवा बृजेश मणि त्रिपाठी से वार्ड के सभासद सहित आमजन ने पानी की शिकायत दर्ज कराया।
जिसको गंभीरता से लेते हुए श्री त्रिपाठी ने तत्काल खराब पड़े एटीएम को दुरुस्त करा कर आज शनिवार की देर शाम को उसे वार्ड वासियों को सौंप दिया।
बता दें कि करीब 2 वर्ष बाद उक्त वार्ड के लोगों को पानी टीएम से स्वच्छ और शीतल जल प्राप्त हुआ। जिससे वार्ड के लोग उपस्थित होकर चेयरमैन का अपने वार्ड में फूल माला पहनाकर देर शाम को स्वागत किया और एटीएम का फीता कटवा कर उसका उद्घाटन भी कराया।
इस मौके पर श्री त्रिपाठी ने कहा कि हम जनता के सेवक हैं, जनता की सुख सुविधा का ध्यान रखना मेरी जिम्मेदारी है। वार्ड के सभासद राशिद कुरैशी ने श्री त्रिपाठी का स्वागत करते हुए कहा कि वार्ड की जनता की तरफ से हम आपका आभार व्यक्त करते हैं। इस उमस भरी गर्मी में आमजन को शीतल पेयजल देकर आपने बधाई का कार्य किया है।
इस मौके पर मुख्य रूप से सभासद अनिल मद्धेशिया,वारिश कुरैशी,राहुल दूबे,संजय पाठक,छोटू पाठक सहित वार्ड के बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ