बीपी त्रिपाठी
गोंडा 31 जुलाई। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष अरशद हुसैन की अध्यक्षता में एक आपात बैठक सम्पन हुई। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अरशद हुसैन ने कहा कि पिछले दिनों यूथ ब्रिगेड के निवर्तमान जिलाध्यक्ष दिनेश यादव की फेसबुक आई डी को हैक करके भा ज पा आई टी सेल के द्वारा पार्टी को बदनाम करने की नीयत से एक विवादित पोस्ट डाली गई और पुलिस द्वारा बिना वाज़िब जांच के ही विभिन्न धाराओं में मुकदमा लिखकर दिनेश यादव को जेल भेजा गया इससे हम सब समाजवादी आक्रोशित हैं तथा प्रशासन को बता देना चाहते हैं कि यदि प्रशासन सत्ताधारी दल के इशारे पर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न बंद नहीं किया गया तो इस सरकार से सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष किया जाएगा।
जिलाध्यक्ष ने समाजवादी साथियों से विनम्र अपील की कि किसी भी स्थिति में विवादित पोस्ट से दूर रहे तथा समाज में प्रेम और सौहार्द बनाये रखने हेतु कार्य करें।
बैठक में एक स्वर से कार्यकर्तओं ने दिनेश यादव के खिलाफ एकतरफा कार्यवाही पर रोष जताया।
बैठक में राजेश दीक्षित, सरफराज हुसैन"सोनू",विनोद श्रीवास्तव, जयचंद्र सिंह, मंगली यादव, डॉ आसिफ परवेज़,कस्तूरी यादव,लालचंद गौतम, कस्तूरी यादव, संजय साहू, जावेद मंटू, मेराज़ अहमद, राम नारायन यादव,राजेश मिश्रा, मैन चौधरी,साहब राम यादव, वाहिद खान, अहसान अहमद, रमेश यादव, महेश यादव, श्याम नारायण यादव, आशुतोष शुक्ला आदि साथी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ