विनोद कुमार
प्रतापगढ़ जूनियर बार एसो. (पुरा.)के नेतृत्व में वकील परिषद, जिला बार एसो. प्रतापगढ़ की संयुक्त सत्याग्रह की अध्यक्षता जूनियर बार अध्यक्ष इंदुभाल मिश्र व संचालन संतोष नारायण मिश्र ने किया। बैठक में सत्याग्रह आंदोलन को यथावत रखने का निर्णय लेते हुए आज भी सत्याग्रह में शामिल होकर अधिवक्ताओं ने जूनियर बार नेतृत्व के संघर्ष में अपना समर्थन देते हुए ग्राम न्यायालय स्थापना रद्द किए जाने तक आंदोलन जारी रखने के लिए जोर भरा। पूर्व अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश आचार्य ने कहा कि लड़ाई आर पार की है, अधिवक्ता वादकारियों के हितों और सम्मान की है। हमारा अधिवक्ता परिवार एकजुट होकर विगत 14 दिनों से आंदोलनरत है, किंतु सरकार के कानों में जूं नहीं रेंग रही है। यदि यही रवैया रहा तो सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।जूनियर बार अध्यक्ष व महामंत्री ने कहा अधिवक्ताओं का समर्थन ग्राम न्यायालय के पट्टी स्थापना के विरुद्ध तब तक जारी रखा जाएगा जब तक पट्टी ग्राम न्यायालय को रद्द करते हुए वापस मुख्यालय से नहीं जोड़ा जाता। जो भी जनपद मुख्यालय को तोड़ने की साजिश रच रहे हैं उनके मंसूबे कभी कामयाब नहीं होने दूंगा। सत्याग्रह में शामिल सैकड़ों अधिवक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे और एक स्वर में जूनियर बार एसोसिएशन पुरातन प्रतापगढ़ के नेतृत्व में चल रहे आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा की जनपद के अधिवक्ता इस लड़ाई में अपने अधिवक्ता संगठन के साथ हैं, कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग में साथ खड़े हैं।बैठक में जिला बार अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह, मंत्री विजय पाल सिंह, वकील परिषद अध्यक्ष सूर्यकांत मिश्र निराला, मंत्री सुरेश चंद्र मिश्रा,जूनियर बार उपाध्यक्ष शिव प्रकाश मिश्र,संतोष पांडे,अजय त्रिपाठी, बागीश मिश्र,शिवाकांत पांडे,हरीश शुक्ल,अजीत ओझा सहित सैकड़ों अधिवक्ता राजेंद्र सिंह,देवानंद त्रिपाठी, राजकिशोर त्रिपाठी,राम मिलन शुक्ल,जेपी मिश्र,मान सिंह,शिशिर शुक्ल,संजय पांडे,संतोष सिंह,उमेश पासी, मो.सलीम,आर एन यादव आदि उपस्थित रहे।
अधिवक्ता एकता जिंदाबाद
जवाब देंहटाएं