Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

अमर शहीद लांसनायक विजय शुक्ला की स्मृति में आईटीआई में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन



वेदव्यास त्रिपाठी 

प्रतापगढ़ कारगिल शहीद दिवस पर आई0टी0आई0 प्रतापगढ़ परिसर में विजय पार्क में अमर शहीद लांसनायक विजय शुक्ला की स्मृति में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र प्रतापगढ़ द्वारा अमृत वाटिका का निर्माण के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कारगिल विजय दिवस पर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल तथा विशिष्ट अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी रोहित मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी विद्यासागर मिश्रा, भाजपा जिला अध्यक्ष हरिओम मिश्रा, कार्यक्रम के मुख्य आयोजक एडवोकेट जे0पी0 मिश्रा, नेहरू युवा केंद्र के उपनिदेशक समर बहादुर सिंह, समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य, आई0टी0आई0 के प्राचार्य वी0वी0 सिंह, पूर्व सहायक निदेशक सूचना आर0बी0 सिंह ने अमर शहीद लांसनायक विजय शुक्ला के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस मौके पर भाजपा के मीडिया प्रभारी राघवेंद्र शुक्ला, परशुराम सेना के प्रदीप शुक्ला, परमानंद मिश्र, शिवेश शुक्ला, सी0वी0 सिंह आदि ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किया। कारगिल विजय दिवस पर पुलिस अधीक्षक ने पूर्व सैनिकों को कारगिल युद्ध के समय तैनात सूबेदार दिनेश सिंह, नायब सूबेदार श्रवण कुमार पाल को प्रतीक चिन्ह देकर व माल्यार्पण कर सम्मानित किया।माटी का नमन वीरों का वंदन के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र प्रतापगढ़ द्वारा आयोजित अमृत वाटिका के अंतर्गत 75 पौधों का रोपण पुलिस अधीक्षक तथा सभी अतिथियों, अधिवक्ताओं, समाजसेवी आदि ने किया।

समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य व उपनिदेशक समर बहादुर सिंह ने पुलिस अधीक्षक सहित सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।

समारोह को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए नेहरू युवा केंद्र तथा आयोजक जे0पी0 मिश्रा एडवोकेट की सराहना करते हुए कहा कि विगत 24 वर्षो से शहीद दिवस का आयोजन कर अमर शहीदों की लगातार कार्यक्रम चलाया जा रहा है। हर्ष का विषय है कि लगातार 24 वर्ष चलाया इसके लिए आयोजन बधाई का पात्र है। उन्होंने कहा कि कारगिल युद्ध के समय हमारे वीर सैनिकों ने विपरीत परिस्थितियों में विजय हासिल की वह सराहनीय है। इस प्रकार के आयोजन से आने वाली पीढ़ियों को बलिदानियो से प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि कारगिल शहीद विजय शुक्ला के परिवारजनों को पूरा सहयोग प्रदान किया जाएगा।इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष हरिओम मिश्रा ने अपने संबोधन में आयोजक नेहरू युवा केंद्र के उपनिदेशक समर बहादुर सिंह, एडवोकेट जे0पी0 मिश्र, समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य की सराहना की और शहीद विजय शुक्ला के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की।

समारोह को उपनिदेशक समर बहादुर सिंह, समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य, आई0टी0आई0 के प्राचार्य वी0वी0 सिंह ने भी संबोधित किया तथा श्रद्धा सुमन अर्पित किया। प्रारंभ में साहित्यकार कवि प्रेम त्रिपाठी ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विनय सिंह एडवोकेट, अनिल त्रिपाठी, आशुतोष त्रिपाठी, अनिल पांडे, विवेक त्रिपाठी पूर्व प्रमुख, संतोष सिंह, राजकुमार, सुदीप सिंह, अभिषेक, राहुल शुक्ला, नेहरू युवा केंद्र के विश्वजीत, विनय मिश्र आदि ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम का सफल संचालन जे0पी0 मिश्र एडवोकेट ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे