Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोंडा:भारी वर्षा के दृष्टिगत डीएम ने जारी की एडवायजरी



भारी बारिश होने पर लोग सावधानी बरतें :डीएम

डीएम ने की अपील, जरूरी काम होने पर ही घर से निकलें

पं. बी के तिवारी

गोंडा।जनपद गोण्डा में भारी वर्षा के दृष्टिगत गोण्डा वासियों के लिए डी एम गोंडा ने जारी की एडवाइजरी।डीएम नेहा शर्मा ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग पूरी अत्यधिक बारिश होने पर सावधानी बरतें। पुराने जर्जर भवनों से निकलकर सुरक्षित स्थानों पर चले जायें। आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलें। भीड़भाड़ वाले व ट्रैफिक जाम वाले क्षेत्रों में जाने से बचें। खुले सीवर व बिजली के तारों से बचकर रहें । किसी भी सिविक समस्या, जलभराव वृक्षपातन इत्यादि हेतु सम्पर्क के लिए नगर पालिका कन्ट्रोल रूम नम्बर- 05262-232123 विद्युत ब्रेकडाउन आदि हेतु हेल्पलाइन नम्बर- 1912 पर सम्पर्क करें। किसी भी चिकित्सीय आपात काल में मुख्य चिकित्साधिकारी गोण्डा के कन्ट्रोल रूम नम्बर 05262-227855 पर सम्पर्क करें। अन्य किसी समस्या में इन्टीग्रेटेड कन्ट्रोल कमान्ड सेन्टर के नम्बर -05262-230125 व 05262-230185 पर सम्पर्क करें । आकाशीय विद्युत से होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव एंव पूर्व चेतावनी हेतु दामिनी,सचेत ऐप का प्रयोग करें। मौसम की जानकारी हेतु रेडियो, टीवी आदि प्रसारण माध्यमों से जानकारी लेते रहें । नदी, तालाब, पोखरा व गहरे गढढें में जाने से बचें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे