कमलेश
ईसानगर खीरी:दिव्यांग बच्चों को मुख्यधारा में जोड़ने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जाने वाली विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के क्रम में ब्लॉक ईसानगर के दरिगापुर संविलियन स्कूल में दिव्यांग बच्चों का समेकित शिक्षा के अंतर्गत बीईओ ने स्कूल परिसर में सहजन का पेड़ लगाकर मेडिकल असेसमेंट कैंप शुभारंभ किया, जिसमें 96 बच्चों को प्रमाण पत्र जारी किए गए।
ईसानगर के संविलियन विद्यालय दरिगापुर के प्रांगण में आयोजित मेडिकल असेसमेंट कैम्प में शनिवार को ब्लॉक धौरहरा व ईसानगर के सरकारी व मान्यता प्राप्त स्कूलों में पढ़ने वाले अस्थि दिव्यांग, श्रवण बाधित, मानसिक मंद,नेत्र दोषी बच्चों को विकलांगता प्रमाण पत्र हेतु 148 बच्चों का नामांकन किया गया। जिसमें से 96 बच्चों को विकलांगता प्रमाण पत्र वितरित कर शेष बच्चों को जल्द ही प्रमाण पत्र जारी करने का अस्वासन दिया गया। इस अवसर पर जिला समन्वयक समेकित शिक्षा माला श्रीवास्तव, खंड शिक्षा अधिकारी ईशानगर अखिलानंदराय, खंड शिक्षा अधिकारी धौरहरा आशीष पांडे, जिला रिसोर्स सेंटर से प्रहलाद कुमार, डॉक्टर निखिल,विवेक त्रिपाठी एवं विशेष शिक्षक दीपक कुमार,विजय शंकर चौधरी,नरेश कुमार गुप्ता,शिक्षक राजेश कुमार, मोहम्मद आमीन, सतीश कुमार, अनिल कुमार चौधरी,अमित कुमार सिंह,राम प्रकाश पांडे उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ