Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मिशन इंद्रधनुष के तहत 88 हज़ार बच्चों को रोग मुक्त बनाने के लिए होगा टीकाकरण

 


शून्य से 5 साल तक के बच्चों व गर्भवती महिलाओं को लगेंगे टीके

 बिजनौर:मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य विभाग नियमित टीकाकरण की शुरुआत करने जा रहा है। इस अभियान में एक एक बच्चे का टीकाकरण किया जाएगा । जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इस अभियान में ब्लाक धामपुर के करीब 88000 से अधिक बच्चों को टीकाकरण टीकाकरण किया जाएगा। जिसमें 5 साल तक के बच्चों को काली खांसी ,डिप्थीरिया, टेटनस,पीलिया, गलघोटू ,निमोनिया,दिमागी बुखार सहित 12 प्रकार की बीमारियों से बचाव के लिए टीके लगाए जाएंगे।


सात अगस्त से होगी टीकाकरण की शुरुआत


धामपुर में मिशन इंद्रधनुष अभियान की शुरुआत 7 अगस्त से होगी जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने अभियान को सफल बनाने के लिए बच्चों को चिन्हित करना शुरू कर दिया है। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी धामपुर जनपद बिजनौर डॉ. बी0के0 स्नेही ने बताया कि मिशन इंद्रधनुष में  गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण की भी सुविधा होगी। जो बुधवार, शनिवार को नियमित टीकाकरण पहले की भांति ही चलेगा। इसके अलावा मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम लगातार 3 महीने तक चलेगा। पहला चरण में 7 से 13 अगस्त ,दूसरा चरण सितंबर में 11 से 16 तक व तीसरा चरण 9 से 14 अक्टूबर तक चलेगा। इस अभियान में समस्त आशा, एएनएम ,आशा संगिनी और सीएच ओ का प्रशिक्षण पूर्ण करा लिया गया है। अब आशाएं अपने अपने क्षेत्र/ गांव में सर्वे का कार्य कर रही हैं,जो 22 जुलाई तक पूर्ण करा लिया जाएगा। उसके उपरांत माइक्रोप्लान बनाकर जिले पर भेज दिया जाएगा। इस बाबत समस्त तैयारियां पूरी कर सभी आशाओं को निर्देशित कर दिया गया है कि सर्वे को पोर्टल पर अपडेट कर दें।


इस प्रशिक्षण में बीपीएम मनीष कुमार ,बीसीपीएम प्रीति सागर, आई ओ शालू शर्मा, यूनिसेफ डीएमसी ज्योति रानी, डब्ल्यूएचओ मॉनिटर संजीव कुमार, डॉ0अनीता, डॉ सचिन कुमार ,डॉ अंकित कुमार आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे