अलीम खान /राज कुमार मिश्रा
अमेठी:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला अमेठी के नगर मुसाफिरखाना में 9 जुलाई राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस एवंं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस पर सरस्वती शिशु मंदिर में विनय तिवारी के नेतृत्व में वृक्षारोपण किया गया जिसमें उन्होंने कहा कि वृक्ष लगाना आज हमारे लिए बहुत ही आवश्यक है क्योंकि वृक्ष लगाने से पर्यावरण शुद्ध बना रहेगा वातावरण स्वच्छ रहेगा तो बीमारियां कम होगी , वही काशी प्रांत के पूर्व प्रांत शह सोशल मीडिया संयोजक राहुल कौशल विद्यार्थी ने बताया कि संगठन ने छात्र हित और राष्ट्र हित से जुड़े प्रश्नों को प्रमुखता से उठाया है और देशव्यापी आंदोलनों का नेतृत्व किया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने छात्र-हित से लेकर भारत के व्यापक हित से सम्बद्ध समस्याओं की ओर बार-बार ध्यान दिलाया है। बांग्लादेशी अवैध घुसपैठ और कश्मीर से धारा 370 को हटाने के लिए विद्यार्थी परिषद् समय-समय पर आन्दोलन चलाता रहा है। बांग्लादेश को तीन बीघा भूमि देने के विरुद्ध परिषद् ने ऐतिहासिक सत्याग्रह किया था। पूर्व एबीवीपी के कार्यकर्ता अतुल ने कहा की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् शिक्षा के व्यवसायीकरण के खिलाफ बार-बार आवाज उठाती रही है। इसके अतिरिक्त अलगाववाद, अल्पसंख्यक तुष्टीकरण, आतंकवाद और भ्रष्टाचार जैसी राष्ट्रविरोधी गतिविधियों के खिलाफ हम लगातार संघर्षरत रहे हैं। जिसमें अभिषेक तिवारी , आलोक पटेल ,शैलेंद्र आलोक तिवारी एवं वृक्षारोपण में सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य जी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे l
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ