Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

नवाबगंज में 31 लोगों को मिला नाविक किट



पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या 

नवाबगंज (गोण्डा) क्षेत्र दत्तनगर, साखीपुर और गोकुला सहित अन्य गाँवों में लगातार बाढ़ के पानी में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चला है। नाव के द्वारा आवागमन शुरू हो चुका है। जलभराव के कारण बिजली, स्वास्थ्य जैसी सुविधाएं लोगों तक पहुंचाना धीरे-धीरे प्रशासन के लिए टेढ़ी खीर बनता जा रहा है। गुरुवार को उपजिलाधिकारी तरबगंज भारत भार्गव, तहसीलदार डॉ पुष्कर मिश्रा और नायब तहसीलदार रंजन वर्मा ने बाढ़ग्रस्त गाँवो का निरीक्षण भी किया था जिसके बाद शुक्रवार को कस्बे के न्यू मैरिज हॉल में दत्तनगर, साखीपुर, गोकुला के 07 गोताखोरों सहित कुल 31 लोगों नाविक किट वितरित की गई। इस अवसर पर लेखपाल ओमप्रकाश वर्मा और विवेक सिंह मौजूद रहे। इस संबध में तहसीलदार डॉ पुष्कर मिश्रा ने बताया कि बाढ़ क्षेत्र के लोगों और 07 गोताखोरों को नाविक किट का वितरण किया गया है। प्रत्येक किट में, लाइफ जैकेट, एक बड़ी टार्च, फर्स्ट एड किट, बड़ा रस्सा और एक स्वीमिंग ट्यूब दी गई है। उन्होंने कहा कि बाढ़ की समस्या से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है। आवश्यकता अनुसार और किटों का वितरण किया जायेगा।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे