Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

वायरल वीडियो से फूले हाथ पांव, पंचायत में पहुचे गणमान्य लौटे उल्टे पाव, वीडियो डिलीट करने का चल रहा अब खेल



                            वायरल  वीडियो


उमेश तिवारी

 महराजगंज: बीते मंगलवार को दोपहर से ही व्हाट्सएप और फेसबुक प्लेटफार्म पर एक वीडियो बहुत हो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, सोनौली के नवनिर्वाचित चेयरमैन हबीब खान और जमानत पर छूटे उनके प्रतिनिधि आजीवन कारावास के सजायाफ्ता अपराधी एजाजुल हक उर्फ पप्पू खान अपने कुछ समर्थकों अनिल कुमार श्रीवास्तव उर्फ पप्पू लाला, सोनू गौड़ तथा अन्य लोगों के साथ एक जमीनी विवाद को सुलझाने गये थे। 



थोड़ी ही देर बाद उक्त मामले में कुछ महिलाओं के बीच कहा सुनी और गाली गलौज चल रही है। जो नगर के लोगों में चर्चा का विषय बन गया है। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि, प्रभावशाली व्यक्तियों के भारी दबाव से हालांकि देर शाम तक फेसबुक प्लेटफार्म से डिलीट कर दिया गया, जबकि देर रात्रि तक व्हाट्सएप ग्रुप में वीडियो लगातार वायरल होता रहा। वायरल वीडियो के साथ एक संदेश भी वायरल हो रहा है, इस प्रकार है....



सोनौली वार्ड नंबर 6 गांधीनगर में एक महिला आरोप लगाते हुए दिखाई दे रही है कि नवनिर्वाचित चेयरमैन हबीब खान, आजीवन कारावास के सजायाफ्ता और जमानत पर छूटे उनके प्रतिनिधि एजाजुल हक उर्फ पप्पू खान कुछ साथियों के साथ हमारे दरवाजे पर चढ़कर गुंडागर्दी और गाली गुप्ता तथा महिलाओं को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। 



वायरल वीडियो में दोनों तरफ से हल्ला बोल चल रहा है, वीडियो में साफ तौर पर कुछ लोग नजर आ रहे है, वीडियो में महिला और नेताओं के बीच किसी बात को लेकर भयंकर गाली गलौज चल रहा है, वीडियो में साफ दिखाई पड़ रहा है कि किस तरह महिला पर यह लोग दल बल के साथ हावी होकर अराजकता फैला रहे है, मगर महिला ने आव ताव में जब बोलना शुरू किया तो सभी सपाई नेतागण और कांग्रेसी चेयरमैन को उल्टे पांव भागना पड़ा।यह विडियो महराजगंज जिले समेत पूरे प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर हाहाकार मचा रखा है।



हालांकि खबर लिखे जाने तक बताया गया कि मामला जमीनी विवाद से सम्बंधित है। विडियो में एक पक्की दीवाल चलते दिखाई दे रहा है और यह वायरल वीडियो गांधी नगर वार्ड नम्बर 6, आदर्श नगर पंचायत सोनौली का बताया जा रहा है। पीड़ित महिला ने समाचार लिखे जाने तक स्थानीय थाने में कोई तहरीर नहीं दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे