आनंद गुप्ता
पलियाकलां खीरी: नगर की चर्चित संस्था यथार्थ सेवा समिति की अध्यक्ष समाज सेविका बीना गुप्ता को नोएडा में, जनता लाइव न्यूज़ चैनल के द्वारा आयोजित, राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश की अध्यक्ष श्रीमती विमला बाथम के द्वारा,"द रियल वुमन सम्मान"से सम्मानित किया गया।
यह सम्मान उन समाजसेवी,वैज्ञानिक, मॉडल्स लेखिकाओं और व्यवसाय महिलाओं को दिया गया जिन्होंने अपने अपने क्षेत्र में कार्य कर एक अलग पहचान बनाकर एक मिसाल कायम की है।
जैसा की विदित है समाज सेविका बीना गुप्ता अपने अच्छे कार्यों और जनता के सुख दुख में आगे बढ़कर हर जरूरतमंद की सहायता के लिए हमेशा तैयार रहती हैं
उनके द्वारा संचालित यथार्थ सेवा समिति एनजीओ के द्वारा 10 वर्षों से आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की निशुल्क शिक्षा का प्रबंध ,महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु कई निशुल्क शिविरों का आयोजन, प्राकृतिक आपदा के समय बाढ़ पीड़ितों,अग्नि पीड़ितों की राशन और भोजन वितरण , शीतकाल में कंबल वितरण कर, कई गरीब कन्याओं के विवाह में आर्थिक सहयोग कर,जन समस्याओं को लेकर उनके समाधान के लिए ज्ञापन देकर उनके द्वारा लोगों की हरसंभव सहायता की जाती है।
करोना काल में की गई उनकी सेवाओं को शायद पलिया की जनता कभी नहीं भुला पाएगी ।
उन्होंने अपने स्वास्थ्य की चिंता ना करते हुए, ""भूख रहित पलिया मुहिम"" शुरू कर घर-घर जाकर भोजन वितरण कर मुहिम को पूरी तरह से पूरा किया। और शायद किसी व्यक्ति को भूखा नहीं रहने देने की पूरी कोशिश की।
करोना काल में उनके द्वारा ना सिर्फ इंसानों के बल्कि पशुओं के भी भोजन का प्रबंध किया गया।
उनके द्वारा न केवल समाज सेवा में बल्कि प्रशासन द्वारा चलाई गए ,प्रत्येक अभियान में , फिर चाहे वह पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन, वृक्षारोपण ,पॉलिथीन हटाओ , आजादी का अमृत महोत्सव ,महिला विधिक साक्षरता या फिर मतदाता जागरूकता अभियान, सभी में प्रशासन के साथ मिलकर जनता को जागरूक करने में एक विशेष भूमिका निभाते हुए बढ़-चढ़कर योगदान दिया जाता रहा है
उन्होंने अपने अच्छे कार्यों से जनता के बीच,लोगों के दिलों में अपनी एक अलग पहचान बनाई है
बीना गुप्ता ने अपने एनजीओ यथार्थ सेवा समिति के सभी सदस्यों का धन्यवाद कहते हुए कहा कि यथार्थ सेवा समिति पूरी टीम बधाई की पात्र हैं जिनके सहयोग से ही सब संभव हो पाता है।
बीना गुप्ता को इसके पहले भी भारत गौरव,रियल हयूमन एवं कई संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।
सभी नगर वासियों, विशेष कर यथार्थ सेवा समिति की महिलाओं में अत्यंत खुशी का माहौल है
कार्यक्रम में , जनता लाइव न्यूज के डायरेक्टर देवेन झा,सारेगामापा के म्यूजिक डायरेक्टर संजय विद्यार्थी ,अभिनेता जितेंद्र अग्रवाल ,अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर सुधीर सक्सेना एवं कई राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हस्तियां मौजूद रही।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ