उमेश तिवारी
महराजगंज :घटना छह जून की बताई जा रही है। मामले में पांच आरोपितों के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का दावा है कि आरोपितों की तलाश सरगर्मी से चल रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
भारत- नेपाल सीमा पर मुर्गा तस्करी रोकने पर आक्रोशित तस्करों ने एसएसबी जवान को बुरी तरह से पीट दिया।
घटना छह जून की बताई जा रही है। इस मामले में सोनौली पुलिस ने पांच आरोपियों के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सोमवार को सोनौली सीमा सहित अन्य स्थानों पर आरोपियों की तस्वीरें चस्पा कर सरगर्मी से उनकी तलाश की जा रही है।
ये है मामला
बताते चलें कि सोनौली एसएसबी कैंप में तैनात बिहार के गया जिला ग्राम चाकंद निवासी जवान पिंकू कुमार ने बताया कि वह अपने सहायक उपनिरीक्षक सचिन राव के साथ जसवल गांव के पास छह जून को गश्त कर रहे थे।
इसी दौरान कुछ लोग सीमा पर मुर्गे की तस्करी करते हुए दिखे। उन्हें रोकने के लिए अपना असलहा सहायक उपनिरीक्षक को देते हुए आगे बढ़े, लेकिन वहां पहुंचते ही मुर्गे की तस्करी कर रहे तस्कर उनपर हमलावर हो गए और बुरी तरह से पीटने लगे।
एसएसबी जवान को मारते-पीटते देख सहायक उपनिरीक्षक और ग्रामीण जब तक उस तरफ दौड़ते सभी तस्कर मौके से फरार हो गए। पिटाई के दौरान तस्करों ने नेपाल में ले जाकर हत्या करने की भी धमकी दी।
इनके खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
सोनौली कोतवाली प्रभारी अभिषेक सिंह ने बताया कि एसएसबी जवान पिंकू कुमार की तहरीर के आधार पर रघुनाथपुर निवासी कोईल पठान, सैफुद्दीन, निजामुद्दीन, सड्डू व सोहेल के विरुद्ध मारपीट, सरकारी कार्य में बाधा और जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। सभी आरोपितों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ