Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Sant kabir nagar : सोशल ऑडिट टीम ने गांव में किया बैठक, विकास कार्यो का किया सत्यापन




आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। सोशल आडिट टीम ने अनेको गांव में किया बैठक और विकास कार्यो का किया गया सत्यापन। बेलहरकला ब्लॉक के ग्राम पंचायत छपवा बसहियां, बूढ़ी बेलहर व भिटिया आदि गांवो में सोशल आडिट टीम की बैठक सकुशल आयोजित हुई। 



प्रधानमंत्री आवास योजना ( ग्रामीण ) एवं महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, अधिनियम ( 2005 ) के तहत उक्त ग्राम पंचायतों मे हुए विकास कार्यो से सम्बन्धित अभिलेख उपलब्ध रहे। 



साथ ही टीम द्वारा लोगों को बैठक के मूल उद्देश्यो को बताया गया तथा जन जागरूकता के क्रम मे योजनाओ के क्रियान्वयन मे पारदर्शिता, सहभागिता एवं जवाबदेही के तौर पर जागरूक किया गया। सोमवार को छपवा गांव में सोशल आडिट की बैठक के दौरान अमरेन्द्र बहादुर सिंह, सुखराज, संजय, प्रधान प्रभात पाठक समेत अनेको लोग मौजूद रहे। 



बूढ़ी बेलहर में पंचायत भवन पर हो रहे सोशल ऑडिट की बैठक में ग्राम सचिव देवेश गोस्वामी, कोऑर्डिनेटर रामपाल चौधरी, प्रधान राजपति देवी, रामू, राममिलन, इशरावती आदि ग्रामीणों ने प्रधान के विकास कार्यो पर सहमति जताई।



इसी तरह से भिटिया ग्राम पंचायत में अनुराधा,राम उजागिर, अब्दुल कलाम, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामचन्द्र चौधरी आदि अनेको ग्रामीणजन सोशल ऑडिट की बैठक में उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे