Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Sant kabir nagar: मनरेगा पार्क व खेल मैदान का होगा निर्माण - सीडीओ




आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। गांव के युवाओं को खेलकूद की सुविधा प्रदान करने के साथ ही शरीर को स्वस्थ रखने के लिए अब उनके घर के पास ही व्यवस्था की जाएगी। 


कस्बे के अंतिम छोर पर बौधरा बाबा के पास ही मनरेगा के तहत तहसील का पहला मनरेगा पार्क बनेगा। इसमें ओपेन जिम के साथ ही लोगों केे टहलने के लिए पाथ-वे भी बनाया जाएगा। इसके लिए प्रक्रिया जल्द शुरू होने की उम्मीद है।



सोमवार को जिले के मुख्यविकास अधिकारी संत कुमार, तहसीलदार मेंहदावल निशा श्रीवास्तव, विधायक मेंहदावल अनिल कुमार ने त्रिपाठी ने मेंहदावल शहर के बाहरी छोर पर स्थित बौधरा बाबा स्थान पर पर्यावरण दिवस के दिन निरीक्षण किया और पौधेरोपण किया गया। 


लगभग 50 बीघे नवीन परती जमीन पर मनरेगा के तहत पार्क बनेगा। सीडीओ ने कहा कि ग्रामीण युवाओं को खेलकूद में आगे बढ़ाने के लिए ग्राम पंचायत में पार्क बनाए जाने हैं। 



उसमें खेलकूद की कुछ सुविधाओं के साथ ही ओपेन जिम का भी इंतजाम किया जाना है। अब उसी में मनरेगा के तहत पार्क बनाने की तैयारी चल रही है। यह पार्क तहसील का पहला मनरेगा पार्क होगा। 



इस संबंध में पत्र भी उच्चाधिकारियों को भेज दिया गया है। पार्क में क्या-क्या सुविधाएं होंगी, इसको लेकर विचार-विमर्श चल रहा है। पार्क के चारो तरफ लोगों के टहलने के लिए पाथ-वे बनवाया जाएगा। 



किनारे-किनारे फूल लगाए जाएंगे। बीच में सुंदरता के लिए घास लगायी जाएगी। इसके साथ ही ओपेन जिम का भी इंतजाम रहेगा, ताकि युवा वहां जाकर कुछ खेल भी सकें। 



योगा आदि करने के लिए भी व्यवस्था की जाएगी। मनरेगा पार्क बनाए जाने से इलाके के युवाओं का ही नहीं, बल्कि पर्यटन का भी विकास होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे