ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने गोंडा लखनऊ रेल मार्ग पर पैसेंजर ट्रेन चलाने की मांग को लेकर रेल मंत्री भारत सरकार को एक ज्ञापन मंडल आयुक्त के माध्यम से भेजा है।
ज्ञापन देने वालों में व्यापार मंडल अध्यक्ष राहुल प्रताप सिंह, राम जी गुप्ता, उमेश चंद्र मिश्रा, पृथी पाल सिंह, अल्ताफ रायनी सहित अन्य व्यापारियों ने ज्ञापन में कहा है कि गोंडा लखनऊ रेल मार्ग पर कोरोना काल 2020 के दौरान पैसेंजर ट्रेन का संचालन बंद कर दिया गया था।
जिससे यात्रियों और व्यापारियों को असुविधा हो रही है। लखनऊ गोंडा पैसेंजर को पुनः चलाई जाने की मांग करते हुए व्यापारियों ने करनैलगंज रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की भी मांग उठाई है।
व्यापारी नेताओं ने कहा है कि व्यापारियों को लखनऊ का आवागमन आसान करने के लिए पैसेंजर का चलाना आवश्यक है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ