मोहम्मद सुलेमान/ राकेश कुमार सिंह
गोंडा! शुक्रवार को राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद लखनऊ में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आकर योग प्रतियोगिता में शामिल हुए शिक्षक व शिक्षिकाओं को शिक्षा मंत्री स्वतंत्र प्रभार संदीप सिंह द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया।इस प्रतियोगिता में एक सौ छब्बीस शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया।
इसी क्रम में जनपद गोण्डा से शिक्षिका नीतू गोस्वामी लगातार दूसरी बार प्रतिभाग करते हुए महिला वर्ग में प्रथम रहीं व पुरुष वर्ग का प्रतिनिधित्व करने वाले बलजीत सिंह कनौजिया द्वारा किया गया। दोनों को उनके सराहनीय प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। शिक्षक बलजीत सिंह द्वारा अपने बच्चों द्वारा बनाए गए योगा प्रतीक को मंत्री को भेंट किया। जिसकी शिक्षा मंत्री द्वारा नवाचार के रूप में देखते हुए सराहना की गई।
बताते चलें कि बेसिक शिक्षा विभाग लगातार पांच वर्षों से जनपद स्तर पर योगा प्रतियोगिता कराता रहा है। जिसमें चयनित एक महिला व एक पुरुष शिक्षक राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं। शिक्षा मंत्री संदीप सिंह द्वारा शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि योग के जो आसन, प्राणायाम,बंध, क्रिया आदि आपने सीखें हैं उसे स्कूल के बच्चों व उनके अभिभावकों तक जरूर पहुंचाएं।तभी इस प्रतियोगिता का उद्देश्य सफल होगा।
इस अवसर पर शिक्षा निदेशक एससीईआरटी अंजना गोयल, ज्वाइन डाइरेक्टर पवन सचान व पत्रकार उपस्थित रहे। कार्य क्रम का कुशल संचालन शोध प्रवक्ता मीनाक्षी द्वारा किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ