पं बागीस तिवारी
गोंडा: मुर्गी को लेकर दो पक्षों में जंग हो गया। जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को लाठी डंडा से मारपीट कर घायल कर दिया। मामले में पीड़िता ने गांव निवासी विपक्षियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।
क्या है आरोप
मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के किशुनदासपुर निवासिनी जयसन निशा पत्नी सादिक अली ने मनकापुर पुलिस को दिए गए तहरीर में कहा है कि गांव निवासी शाह हुसैन पुत्र मोहम्मद वसीम, फातिमा पत्नी शाह हुसैन और सबीना पुत्री शाह हुसैन से रविवार को मुर्गी की रंजिश को लेकर कहासुनी हुआ।
जिसको लेकर विपक्षीगण ने लाठी, हाथ लात से पीड़िता की पुत्री अमरीना को मारा है। विपक्षी के पिटाई से हाथ पैर और पेट कमर में गंभीर चोट आई है। गाली गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी दी है।
पीड़िता के अनुसार
क्राइम जंक्शन से बात करते हुए पीड़िता की पुत्री ने बताया कि हम और हमारे विपक्षी मुर्गी पाले हुए है। जब विपक्षी की मुर्गी जब हमारे घर आती है तो हम लोग केवल हांक देते हैं। या चारा खा रही है तो खाने देते है।
लेकिन मेरी मुर्गी उनके घर चली गई तो विपक्षी की पुत्री बोलने लगी। उस दौरान घर पर बहन के अलावा कोई नहीं था।
विपक्षी की बेटी को घर में मौजूद बहन ने जवाब दिया जिससे विपक्षी नाराज हो गए और आकर बहन को मारने लगे जबकि अपनी बेटी को नहीं मारे। यह नजारा देख दूर मौजूद भाई व गांव वाले आ गए जिससे दोनों लोग अलग-थलग हो गए। विपक्षी ने धमकी दी कि जा रहे हैं पुलिस में शिकायत करने जिससे हम लोग भी पुलिस में शिकायत करने के लिए चल दिए।
विपक्षी आधे रास्ते से लौट गए और जब पीड़िता अपने परिवार समेत कोतवाली में शिकायत करने के लिए मौजूद थे तभी घर से फोन आया कि विपक्षी ने घर में मौजूद बहन को मारपीट कर घायल कर दिया।
पीड़िता के बेटी के अनुसार घायल अवस्था में उसे अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने बताया कि जिला मुख्यालय लेकर जाओ एक्सरे जांच के बाद निष्कर्ष निकल पाएगा पैर टूटने की आशंका है।
फिलहाल मामले में पुलिस ने मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ