मो सुलेमान
गोंडा: रूदा सम्मय मंदिर टिकरी जंगल में लड़की को लेकर देखा सुनी व दिन तारीख तय होना तय हुआ था, वधू पक्ष लड़की एवं परिवार के साथ फल फूल मीठा कपड़ा आदि लेकर गाड़ी बुक करवाकर गयी थी, फिर बिगड़ गई बात,झगड़ा शुरू हो गया। बात तो तब और घातक प्रहार करती नजर आई जब फूफा ने कहा कि तुम्हे उठवा दूंगा पता भी नही चलेगा।
मोतीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासिनी ने पुलिस अधीक्षक गोण्डा को दिए तहरीर में आरोप लगाया । पीड़िता द्वारा लगाए गए आरोपों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक गोंडा ने मोतीगंज प्रभारी निरीक्षक को मामले में मुकदमा पंजीकृत करने का निर्देश जारी कर दिया।
क्या है मामला
आरोप है कि पीड़िता ने अपनी पुत्री की शादी वजीरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में तय की थी। शादी के बाबत बातचीत के उपरांत लड़का लड़की दोनों एक दूसरे को देखें, फोटो खींचे,इसके उपरांत ₹50000 की मांग की गई जिसे व्यवस्था कर देने के लिए हामी भर दी। इस बाबत लड़के के फूफा ₹50000 ले गए , शादी की तिथि निर्धारित करने के लिए 3 जून को मनकापुर थाना क्षेत्र के टिकरी जंगल स्थित रूदा सम्मय मंदिर पर लड़का लड़की के लिए कपड़ा मिष्ठान फल फूल आदि लेकर पहुंचे जिसमें लगभग ₹60000 का खर्च आया।
बढ़ गई मांग
घंटों इंतजार करने के बाद वर पक्ष के लोग भी पहुंचे जहां बातचीत होने लगी, इसी दौरान लड़का और उसकी बहन ने कहा कि ₹200000 दो तब शादी होगी। दिन ठिकाना तभी रखूंगा। रुपया ना मिलने पर लड़ाई झगड़ा करते हुए गाली गलौज करने लगे। नगद लिए गए ₹50000 भी हड़प लिए। इस दौरान लड़के के फूफा ने कहा कि ₹200000 दहेज में मंगा है, दे दो। ज्यादा बोलोगी तो तुम्हें उठवा दूंगा पता भी नहीं चलेगा ।
कौन है आरोपी
वजीरगंज थाना क्षेत्र के काजीदेवर गांव निवासी आरोपी लड़का, पिता,विवाहित बहन और माँ के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
बोले थानाध्यक्ष
मोतीगंज थाना अध्यक्ष प्रबोध कुमार ने दूरभाष पर बताया कि पुलिस अधीक्षक के आदेश पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ