दिनेश कुमार
गोंडा:उच्चीकृत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर का एडी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ने मंगलवार को निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अस्पताल में तमाम खामिया पायी गयी।अनुशासनहीनता की शिकायत पर डॉ मनोज रस्तोगी को कड़ी फटकार लगायी।
मंगलवार को एडी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य देवी पाटन मंडल हरिदास अग्रवाल जब निरीक्षण करने पहुंचे तो, निरीक्षण के दौरान एमरजेंसी वार्ड में बेड पर बिछाये गये चादर बहुत ही गंदा पाया गया।
वार्ड में बिजली की सप्लाई दो दिवस से बंद पायी गयी। निरीक्षण के दौरान एक डाक्टर कई महीने से लगातार अनुपस्थित पाये गये। एक फार्मेसिस्ट व एक सफाई कर्मी वर्षो से यहां काम न करके जिले पर सबद्ध पाये गये।
लैब में बिजली की सप्लाई खराब होने पर दो दिन से किसी की कोई जांच नही हो पा रही थी। डॉ मनोज रस्तोगी व डॉ रबीश के बीच हो रहे कार्यो पर गहरी नाराजगी जताते हुए दोनों लोगों को कडी फटकार लगायी।मरीजो को आवास पर देखने पर पाबंदी लगाने के लिए सीएचसी अधीक्षक डॉ डीके भास्कर से कहा कि, एक नोटिस जारी करें कि एमरजेंसी में मरीज आने पर फार्मेसिस्ट डाक्टर को काल करके बुलायेगा ।
फार्मेसिस्ट किसी डाक्टर के कमरे पर मरीज देखने के लिए नही भेजेगा। डॉ रबीश का आरोप था कि एमरजेंसी में फार्मेसिस्ट ने एक मरीज को घर भेज दिया, जिससे उसके परिजन कमरे पर पहुंच कर गाली गलौज करते हुए, फीस लेकर मरीज को देखने का आरोप लगाने लगे।
एडी ने सबसे पहले हाजिरी रजिस्टर देखा, जिसमें एक डाक्टर काफी दिनो से अनुपस्थित पाये गये। एक सीएचओ भी अनुपस्थित मिले। वही सभी फार्मेसिस्ट ,चीफ फार्मेसिस्ट,डॉ आलोक,डॉ रबीश आदि लोग मौजूद मिले।
एडी ने कई वर्षो से जमे डाक्टरो व अन्य कर्मचारियों की सूची तलब किया है। एडी को कुछ लोगो ने बताया कि सीएचसी के डाक्टर व कुछ अन्य कर्मचारी सीएचसी अधीक्षक डॉ डीके भाष्कर का कहना नही मानते है।
निर्देश देने पर रौब गाठते है तथा तू तू मैं की कोशिश करते हैं। इस बात को सुनकर एडी ने कहा कि सीएचसी अधीक्षक के फरमान पर काम न करने वाले लोगो पर अनुशासनहीनता की कार्यवाई कर दी जायेगी।
इस लिए लोग अपनी आदतो में सुधार कर ले। दोबारा अचानक निरीक्षक के दौरान शिकायत मिलने पर शासन को रिपोर्ट भेज दी जायेगी। एडी ने एमरजेसी वार्ड, आपरेशन थियेटर, दवा स्टोर आदि का निरीक्षण किया।
जिले पर सबद्ध फार्मेसिस्ट, सफाई कर्मी को सीएचसी पर वापस कराने का आश्वासन देते हुए कहा कि इस पर सीएमओ से चर्चा करके उन्हे यहा भेजा जायेगा। इस मौके पर तमाम मरीज व तीमारदार भी उपस्थति रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ