दिनेश कुमार
गोंडा।प्यासे यात्रियों को ठंडा पानी पिलाने की नई मुहिम मनकापुर के रेल कर्मियो ने शुरू किया है। ट्रेन रूकते ही जनरल डिब्बे में बैठे गरीब यात्रियों को वाणिज्य कार्यालय के कर्मी अपने सहयोगियों के साथ में हाथ में पानी का डिब्बा व बोतल ले जाकर यात्रियों को पिलाते है तथा जरूरत मंद लोगो को पानी की बोतव भी भर देते हैं।
यह सब रेल कर्मी कोई सरकारी खर्चे से न करके अपने निजी राशि से सहयोग स्वरूप करते हैं। इसकी सरासना क्षेत्र व समाज के लोगो ने करते हुए इस पुनीत कार्य में और लोगो को जुडने की सलाह दी है।
गुरूवार को समय करीब साढे तीन बजे मनकापुर स्टेशन पर आम्रपाली एक्सप्रेस के पहुंचने पर डीसीआई गोन्डा एसके मिश्रा की अगुवाई वाणिज्य अधीक्षक कृष्ण कुमार,वाणिज्य लिपिक अमित कुमार, अरूण कनौजिया, अन्य वाणिज्य कर्मियो में आशिफ अहमद,आशीष मिश्रा उर्फ मोहन जी,ज्ञानचंद मौर्या आदि,कर्मियो ने इसमें सहयोग प्रदान किया।
ठंडा पानी पीकर बोले यात्रीः
रेलवे स्टेशन पर जब ट्रेन खडी हुई तै इस न ई पहल को देखकर तमाम यात्री नीचे उतर गये। पानी के लिए होड मच गयी। ट्रेन कुछ देर तक खडी रही।
इसके बाद जब रवाना होने लगी तो अंदर से यात्री बोले जय हो इस न ई पहल की । इस भीषण गर्मी में पानी नही यह तो अमृत के समान ठंडा पानी मिला है।
आगे भी स्टेशन पर यदि मनकापुर रेलवे स्टेशन जैसी व्यावस्था हो तो बहुत ही अच्छा रहेगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ