पं बागीस तिवारी
गोंडा: सरकारी पदों पर आसीन लोग भी बेरोजगारों को सरकारी नौकरी का झांसा देकर रकम डकारने में लगे हुए हैं। ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है जिसमें स्टेशन मास्टर ने रेल मंत्रालय में अपनी अच्छी खासी पहचान बताते हुए लाखों रुपए डकार लिए, पीड़ित के शिकायत को पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता से लेते हुए मनकापुर पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के लिए निर्देशित कर दिया ।
जनपद के वजीरगंज थाना क्षेत्र के बेलिया गांव निवासी शिव प्रकाश शुक्ला पुत्र शीतला प्रसाद ने दिए गए तहरीर में कहा है कि उसका बड़ा लड़का रवि प्रकाश बेरोजगार है।
झांसे में कैसे आया पीड़ित
नौकरी तलाश के दौरान कर्नलगंज थाना कोतवाली क्षेत्र के चकसनिया गांव निवासी अविनाश चन्द्र तिवारी उर्फ भोलू पुत्र उमाशंकर से मुलाकात हुई, जो स्टेशन मास्टर है। आरोपी ने स्वंय को रेलवे कर्मचारी बताते हुए रेलमंत्री से सीधे सम्पर्क होने की बात कही और विश्वास दिलाने के लिए रेलमंत्री के पीआरओ से बात करायी और कहा कि लड़के को मैं नौकरी चतुर्थ श्रेणी में रेलवे में लगवा दूँगा ।
हुई बड़ी ठगी
आरोपी ने पीड़ित को विश्वास में लेते हुए बताया कि पहले छः लाख रुपया लगेगें और फिर आगे की बात होगी। मरता क्या न करता की तर्ज पर पीड़ित ने अलग अलग दिवस में दो लाख रुपए नगद , दो लाख रुपए मनकापुर में संचालित अपने एसबीआई के खाते से, और दो लाख रुपए अपने मित्र के खाते आरोपी के खाते में ट्रांसफर कराया।
कई लोग हुए है झांसे के शिकार
करीब साल भर बीत जाने के बावजूद विपक्षी ने किसी प्रकार कोई नौकरी न दिलवाकर झांसा देता रहा। इसी दौरान पता चला कि कई लोग विपक्षी के झांसे में आकर नौकरी के नाम पर पैसा गवां चुके है । तब पीड़ित को विपक्षी के जाल साजी का पता चला कि विपक्षी अपने रेलवे कर्मचारी होने का नाजायज फायदा उठाते हुए लोगो की मजबूरी का गलत फायदा उठाकर उनसे नौकरी के नाम पर पैसे ऐंठ रहा है।
मुकदमा दर्ज
पीड़ित के तहरीर पर मनकापुर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ