अशफाक आलम
खोड़ारे गोंडा: पुलिस अधीक्षक के आदेश पर खोड़ारे पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत बभनजोत के मजरे पठानडीह निवासी मोहम्मद आस की पुत्री जन्नतुन निशा के तहरीर पर दूसरे पति समेत ससुरालियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
पीड़िता ने किया था दूसरा निकाह
पीड़िता के पहले शौहर की स्वर्गवास हो चुका था। पहले शौहर से पीड़िता को चार बच्चे थे। पति के मौत के बाद पीड़िता लाचार थी। पति के मौत के एक वर्ष बाद खोड़ारे थाना क्षेत्र के बभनजोत गांव निवासी अब्दुर्रहमान पुत्र अब्दुल वाहिद के साथ निकाह का प्रस्ताव मिला। जिसके उपरांत मुस्लिम रीति रिवाज से निकाह संपन्न हुआ। दोनों के संसर्ग से एक पुत्री भी उत्पन्न हुई।
मुकदमे से बढ़ी नाराजगी
निकाह के बाद से ही पीड़िता को दान दहेज के लिए मारते व पीटते थे। खाना खुराक व खर्चा देना बंद कर दिया। तब पीड़िता ने श्रीमान न्यायलय के समक्ष भरण पोषण का वाद प्रस्तुत किया जिससे विपक्षीगण काफी नाराज हो गए और मुकदमा उठाने की धमकी दिया। पीड़िता ने मुकदमा उठाने से मना कर दिया जिससे विपक्षीगण पीड़िता से अत्यधिक नाराज हो गए ।
दिया तीन तलाक
आरोप है कि आरोपी पति ने अपने माता पिता के कहने पर पीड़िता को लात मूका घूसा थप्पड़ से मारा पीटा, एक बार में तीन तलाक देकर घर से भगा दिया है ।
मुकदमा दर्ज
खोड़ारे पुलिस ने पीड़िता के तहरीर पर पति अब्दुरहमान पुत्र अब्दुल वहीद, ससुर अब्दुल वहीद पुत्र अज्ञात, सास कमरुननिशा पत्नी अब्दुल वहीद, ननद महरूननिशा पुत्री अब्दुल वहीद और देवर रहमान पुत्र अब्दुल वहीद के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न सहित सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ