अशफाक आलम
खोड़ारे गोण्डा: मनबढ़ व दबंग बारातियों ने शादी के जयमाल स्टेज पर चढ़कर झगड़ा शुरू किया, यहां बात टल गई तो बेटी को वापस विदा कराने गए पीड़ित पिता सहित रिश्तेदारों को मारपीट का लहूलुहान कर दिया। मामले में पीड़ित के तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
खोड़ारे थाना क्षेत्र के शुकुलपुर गांव निवासी राजाराम पुत्र राम अचल ने पुलिस को दिए गए शिकायत पत्र में कहा है कि 28 मई को आयोजित बेटी के शादी में जयमाल कार्यक्रम में रात दस बजे विपक्षियों ने स्टेज पर चढ़कर कहासुनी की। लोगो ने समझा बुझा दिया अपने घर चले गए।
बेटी के ससुराल में की दबंगई
शादी के तीन दिन बाद पीड़ित जब अपने लड़की को विदा कराने के लिए खोड़ारे थाना क्षेत्र के गोबिनापुर में दोपहर बाद पहुंचा, तब दबंगों ने पीड़ित के बेटी के ससुराल में हमलवार हो गए।
पीड़ित सहित रिश्तदारों को किया लहूलुहान
दबंगों ने लाठी,डंडा, लात मुक्का, से पीड़ित को मारना पीटना शुरू किया जिससे बीच बचाव करने आए रिश्तेदारों को दबंगों ने मार पीट कर, सिर शरीर, व कान पर चोट देकर लहू लुहान कर दिया। जिससे पीड़ित रिश्तेदारों सहित घायल हो गया।
चीख पुकार से जुटे ग्रामीण
शादी वाले घर के तरफ से चीख पुकार की आवाज सुन कर ग्रामीण इकट्ठा होने लगे जिससे दबंग मौके से जान माल की धमकी देते चल दिए। आरोप है कि दबंग दबंगई करते रहे उधर घर युवती मौके पर मौजूद होकर भद्दी भद्दी गालियां परोस रही थी।
कौन कौन हुआ घायल
बेटी के ससुराल में दबंगों के पिटाई से पीड़ित, रामकुमार, सुनील कुमार,कामनी देवी गंभीर रूप से घायल हो गए।
मुकदमा दर्ज
खोड़ारे पुलिस ने थाना क्षेत्र के गोबिनापुर गांव निवासी राजिन्दर , सुरेन्दर और छोटू पुत्रगण बाबूराम,सरोजा पुत्री नन्नन, तिलकराम, मेहीलाल, शिवकुमार और अजय के विरुद्ध 147,323, 504,506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ