सुरेश कुमार तिवारी
गोंडा! खेत में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
मोतीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गढी के मोतीगंज रेलवे स्टेशन के पश्चिम तरफ एक खेत में शनिवार सुबह सोच के लिए गए लोगों ने देखा कि एक वक्त पड़ा हुआ है जिसकी सूचना क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि गिरजा शंकर नाग ने ग्राम प्रधान गढी हरिश्चंद्र यादव को दी हरिश्चंद्र यादव ने इसकी सूचना थाना अध्यक्ष मोतीगंज प्रबोध कुमार को दूरभाष पर दी ।
सूचना पाकर थानाध्यक्ष मय टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा आसपास के लोगों से मृतक की पहचान कराई लेकिन पहचान नहीं हो पाई थानाध्यक्ष मोतीगंज प्रबोध कुमार ने बताया कि मृतक पागल कि सिम का वक्त है जिसकी उम्र 35 से 40 वर्ष के बीच होगी जो केवल एक चड्ढा पहने हुए था और कहीं से भटक का यहां आ गया जिस खेत में लाश पड़ी हुई थी उसके बगल खेत को कटीले तारों से गहरा गया था मृतक के शरीर में कटीले के तार के निशान भी हैं क्योंकि वह पागल किस्म का व्यक्ति था और भटकते हुए यहां आ गया तार को नहीं देख पाया ।
जिससे वह कटीले तार में फस गया और रात भर खेत में पढ़ा रहा सुबह जब आसपास के लोग सोच के लिए गए तो देखा मृतक के पास से कोई भी पहचान संबंधी सबूत नहीं मिले हैं आसपास पहचान कराया गया लेकिन पहचान नहीं हुई आनंद ने कहा यह कहीं दूर से भटक कर ट्रेन द्वारा यहां आ गया होगा ऐसा लगता है और भूलकर कटीले तारों में हंसता हुआ खेत के तरफ आया जहां रात भर पड़ा रहा और उसकी मृत्यु हो गई पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए मुख्यालय भेज दिया है
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ