पं.बागीश कुमार तिवारी
गोंडा। शासन की प्राथमिकता वाले कार्यक्रम समाधान दिवस थानाध्यक्ष द्वारा किए जा रहे खड़ाऊ राज पर नाराज होकर मंडल आयोग देवीपाटन मंडल ने समाधान दिवस में अनुपस्थित सात निरीक्षकों को लेकर डीआईजी को भेजा पत्र।
बीते शनिवार को सदर तहसील में आयोजित समाधान दिवस पर सात प्रभारी निरीक्षक अनुपस्थित रहते हुए अपने स्थान पर खड़ाऊ राज की प्रथा अख्तियार करते हुए थानों से सब इंस्पेक्टरो को खाना पूर्ति हेतु अपने स्थान पर भेज दिया था।
जिससे नाराज होकर मंडलायुक्त देवी पाटन मण्डल गोंडा योगेश्वर राम मिश्रा ने डीआईजी को पत्र लिखकर अनुपस्थित प्रभारी निरीक्षकों के खिलाफ शासन के आदेशों की अवहेलना करने पर सख़्त कार्यवाही करने को कहा है।
पत्र मे मंडलायुक्त ने डीआईजी से कहा है कि ऐसे थानाध्यक्षों पर कार्यवाही किया जाना आवश्यक है।जिससे भविष्य में शासन के आदेशों की है अवहेलना न हो। आयुक्त के पत्र से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है तथा आयुक्त के ऐसे कठोर कदम की आम जनमानस में प्रशंसा हो रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ