अशफाक आलम
गोंडा: पुलिस उप महानिरीक्षक देवीपाटन मण्डल परिक्षेत्र गोण्डा के आदेश पर छपिया पुलिस ने पीड़ित के तहरीर पर तीन नामजद लोगों सहित अज्ञात के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
क्या है पूरा मामला?
छपिया थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी ने छपिया पुलिस को दिए गए तहरीर में कहा है कि उसकी लड़की बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा है। लड़की को नवाबगंज थाना क्षेत्र निवासी हिस्ट्रीशीटर स्कूल आते जाते समय रोकता है।
बम से उड़ाने की धमकी
पीड़ित पिता ने आरोप लगाया है कि आरोपी जबरदस्ती मोबाइल देता है,कहता है कि हमारे साथ भाग चलो।अगर नही चलोगी तो तुम्हारे पिता भाई बहन पुरा घर बम से ध्वस्त कर देगे
काली स्कार्पियो से आते है दबंग
बताया जाता है कि आरोपी काले स्कॉर्पियो से आते हैं आरोपी जिस स्कॉर्पियो से आते हैं। उस स्कॉर्पियो पर आर्मी प्रधान लिखा हुआ है। स्कॉर्पियो में आदमी भरकर लाते हैं उनके पास पिस्टल भी होता है।
पीड़िता के सहेली पर भी दबाव
पीड़िता ने कहा कि लड़की जब फोन पर बात नहीं करती है तब दबंग आरोपी उसके बेटी के साथ पढ़ रही उसकी सहेली के घर जाते हैं और गाली गलौज देते हुए कहते हैं कि बात कराओ नहीं तो जान से मार दूंगा।
फोन पे से भेजा 12000
आरोप है कि लड़की की सहेली को धमका कर 12000 रुपए का फोन पे कराया।
मानव तस्करी का आरोप
पीड़ित पिता के अनुसार पीड़ित पिता की पुत्री 10 और 12 वर्ष की दो बेटी ननिहाल में रहकर स्वामीनारायण छपिया एक विद्यालय में पढ़ाई करती हैं। आरोप है कि आरोपी लड़कियों का अपहरण करके बेचने का काम करता है । जिससे पीड़ित को ऐसे किसी घटना को लेकर डर सता रहा है। पीड़ित ने पक्षियों की सुरक्षा के लिए गुहार लगाई है।
मुकदमा दर्ज
मामले में प्रभारी निरीक्षक सतानंद पाण्डेय ने दूरभाष पर बताया कि पीड़ित पिता के तहरीर पर आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ