दिनेश कुमार
गोंडा। जनपद गोन्डा में तैनात रहे एडिसनल एसपी आईपीएस मणिलाल पाटीदार को सरकार ने सरकारी नौकरी से बर्खास्त कर दिया है।यूपी कैडर के 2014 बैंच के आईपीएस आफीसर मणिलाल पाटीदार पर अब शासन ने सख्त कार्यवाई करते हुए उनका नाम भी आईपीएस सूची से हठवा दिया है।
आईपीएस आफीसर पर जनपद महोबा के कबर
ई मंडी के क्रेशर व्यापारी इन्द्रकांत त्रिपाठी की हत्या कराने का आरोप लगा है। हत्या के मामले में आरोपी बनाये जाने के बाद काफी दिनो से आईपीएस मणिलाल पाटीदार फरार चल रहे थे। उनको खोजने के लिए पुलिस विभाग हलकान था।
मामला आईपीएस से जुडा होने के कारण पुलिस भी फूक फूक कर कदम आगे बढा रही थी। 15 अक्टूबर 2022 में मणिलाल पाटीदार लखनऊ जेल में बंद हैं। इस घटना ने सबको एक संदेश दिया कि कोई कितना भी पढा लिखा हो लेकिन यदि अपराध में संलिप्तता पायी जाती है तो कानून सबके लिए बराबर काम करता है। वही इस मामले में योगी सरकार और ही सख्ती से निपटने के लिए हमेशा तैयार रहती है।
इसका ताजा उदाहरण इसी मामले में देखने को मिल रहा है कि रसूखदार आईपीएस होते हुए भी सरकार ने आरोपी बनाये जाने पर सख्त कार्यवाई करते हुए जेल की सलाखो में कैद कराने के बाद अब आईपीएस का तमगा भी छीन लिया है। इस लिए अधिकारियों को इमानदारी व धैर्यपूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिये।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ