पीड़ित पक्ष को सुन कर देहात कोतवाली पुलिस मामले का निस्तारण करवा देती तो शायद घटना ना घटित होती पं बागीस तिवारी गोंडा। जनपद गोंडा के कोतवाली देहात अंर्तगत जमीनी विवाद को लेकर एक गांव में जमकर ईंट पत्थर के साथ हथ गोले चले जिसमे एक युवक सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को परिजनों ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
घटना स्थल पर अपर पुलिस अधीक्षक ने डॉग स्क्वायड टीम के साथ निरीक्षण करते हुए सख़्त कार्यवाही का निर्देश दिया है। तथा तात्कालिक कार्यवाही करते हुए 12 लोगों के विरुद्ध नामजद एफ आई आर दर्ज होने की ख़बर है।
कोतवाली देहात अंर्तगत पिपरा पदुम मे बुधवार की शुबह 8 बजे एक जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में तीखी नोकझोंक के बाद पत्थर और हथगोले चलने लगे जिससे पवन कुमार, अरुण कुमार, राजेश कुमार,शुभी वा कुशुम गंभीर रूप से घायल हो गईं।
आनन-फानन में घायलों को जिला अस्पताल में परिजनों ने भर्ती कराया।घायल राजेश कुमार पांडे ने बताया कि हम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार से हैं।
मुझे एक इंदिरा आवास में मिला था जिसका निर्माण हम अपने पैतृक जमीन पर करा रहे थे। हमारे विपक्ष उसे रोक रहे थे। विपक्ष हमारा नेता है। तथा बीजेपी का मंडल अध्यक्ष है। तो कोई बूथ अध्यक्ष है।
उनकी सांसद और विधायकों से अच्छी पैठ है। ए लोग ही निर्माण रोक रहे थे। और हमने एसडीएम और डीएम के आदेश पर आवास निर्माण शुरू करा दिया था। बुधवार की सुबह लेबर और मिस्त्री पहुंचे काम शुरू ही हुआ था।
अचानक विपक्ष के लोग लेबर और मिस्त्री को मारने लगे। हम लोग घर के दरवाजे की तरफ भागे और दरवाजा बंद कर लिया। तो विपक्ष के लोग मेरे छत पर आकर हथ गोला मार दिए जिससे मेरा एक लड़का और लड़की जख्मी गई।
तथा बीच बराव कराने पंहुचि पत्नी को ईट पत्थर से मार कर घायल कर दिया। पीड़ित राजेश कुमार पांडे ने अपनी दांस्ता बया करते हुए बताया कि निर्माण से पहले जब वह एसडीएम का आदेश लेकर देहात कोतवाली हलका दरोगा के पास गए, थे तो दरोगा जी ने कहा कि मेरा ट्रांसफर करा दीजिए मैं इस मामले में कुछ नहीं कर पाऊंगा।
मामले को लेकर मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभिषेक की तहरीर पर 12 लोगों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज की गई है।मौके पर मेरे द्वारा तथा पुलिस के अन्य अधिकारियों ने निरीक्षण किया गया है। तथा कुछ छप्पर के पास से डॉग स्क्वायड टीम को कुछ क्रटकल सामग्री भी मिली है।
घायलों को किला जिला लखनऊ रिफर किया गया है स्थिति सामान्य है। मामले में कठोर कार्यवाही की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ