उच्चीकृत स्वास्थ्य केन्द्र मनकापुर में व्यवस्थाएं फेल डॉक्टर कर रहे मनमानी
पं. बागीश कुमार तिवारी
गोंडा। प्रचंड गर्मी का दिखा तेज असर पुलिस चौकी इंचार्ज जिगना बाज़ार हॉस्पिटल में एडमिट।स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने मनकापुर से किया रिफर।
गोंडा के कोतवाली मनकापुर पुलिस चौकी प्रभारी जिगना बाज़ार बुधवार की शुबह करीब 10 बजे जिगना से सिसई भीखपुर एक जांच के लिए निकले थे, तभी रास्ते में अचानक चक्कर आ गया और साथ में गए सिपाहियों के साथ वापस मनकापुर हॉस्पिटल इलाज कराने के लिए पहुंच गए।
हॉस्पिटल पंहुचने के बाद प्रभारी निरीक्षक मनकापुर को सूचना दी गई कि चौकी इंचार्ज जिगना हॉस्पिटल में एडमिट है।
चक्कर आ गया था।आनन-फानन में प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह व अतिरिक्त निरीक्षक अरुण कुमार राय अपने हमराहियों के साथ हॉस्पिटल पहुंचकर चौकी इंचार्ज की स्थिति से अवगत होते हुए प्राथमिक उपचार के साथ डॉक्टर से बातचीत की।
जिसमें डॉक्टरों ने चौकी इंचार्ज जिगना को तुरंत मनकापुर से अन्यत्र इलाज के लिए रेफर कर दिया।
प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि चौकी इंचार्ज अरविंद कुमार की स्थिति ठीक है। परिवार वालों से बात करते हुए इलाज के लिए उन्हें बाहर भेजा गया है।ऊपर अधिकारियों से भी बात की जा रही है।
वही भीषण गर्मी होने के बावजूद भी उच्चीकृत स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर में चिकित्सा के नाम पर महज खानापूर्ति की जाती है।
पूरे हॉस्पिटल में बिजली और पंखा एकदम नदारद दिख रहे हैं।जिससे तीमारदार सहित मरीजों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है।और उच्च अधिकारियों के सूचना के बावजूद भी हॉस्पिटल में गर्मी से राहत पाने के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था व लाइट का प्रबंध नहीं किया जा रहा है।
जिससे मनकापुर मे शासन सहित सरकार के दावे फेल नज़र आ रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ