वायरल वीडियो
डेस्क:सोशल मीडिया में एक 19 सेकेंड का एक वीडियो सोसल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमे बाइक सवार युवक लड़की को फिल्मी स्टाइल में जबरिया बाइक पर उठा ले जाते है।
उक्त वीडियो के पड़ताल में ज्ञात हुआ कि वीडियो बिहार प्रांत के अरिया जिले बथनाहा पुलिस क्षेत्र का है। एक लड़की को एक अंतरजातीय लड़के से प्रेम हो गया। जिसके बाद दोनों ने मैरिज कर लिया।
यह बात लड़की के परिजनों को नागवार गुजरी, जिसके बाद फिर क्या था लड़की के भाइयों ने फिल्मी स्टाइल में लड़की के घर पहुंच कर लड़की को जबरिया बाइक पर उठाकर लाद लिया।
वीडियो में क्या है?
सोशल मीडिया में वायरल हो रहे 19 सेकंड के वीडियो में बाइक पर दो युवक सवार हैं जिसमें एक युवक लाल रंग की साड़ी पहने युवती को जबरिया गोदी में उठाकर लाता है और बाइक पर जैसे किसी बीमार या घायल व्यक्ति को लेटा दिया जाता है उसी अंदाज में लेटा कर स्वयं पीछे बैठ जाता है इस दौरान लड़की रो रोकर चिल्ला रही है।
बाइक पर लड़की को लगते ही बाइक की हैंडिल संभाले हुआ युवक बाइक को तेज रफ्तार में आगे बढ़ा देता है। उसके बाद बाइक आगे जाकर के उसी तेज रफ्तार में दाहिने मुड़ते हुए चली जाती है।
सोशल मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार लड़की के प्रेमिका के पिता ने पुलिस में शिकायत की पत्र देकर मामले में गुहार लगाई ।
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने युवती को बरामद कर लिया है प्रेम प्रसंग और अंतरजातीय विवाह की बात बताई जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ