रमेश कुमार मिश्रा
गोंडा:धानेपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली अँग्रेजी शराब और बियर की दुकानों पर अक्सर ओवर रेटिंग को ले कर विवाद होने की घटनाये सामने आ चुकी हैं। बाबागंज में अक्सर मारपीट होती है। गोंडा उतरौला मार्ग पर स्थिति कस्बा बग्गी रोड से बाबागंज तक तीन बियर शॉप व तीन अंग्रेजी शराब की दुकाने कस्बे में ऑन रोड हैं। भीड़ भाड़ वाली जगहों पर इन दुकानों के होने से स्थानीय लोग हुड़दंगियों से परेशान भी होते है लेकिन आम लोगों को होने वाली परेशानियों से आबकारी विभाग व इन दुकानदारों को कोई फर्क नही पड़ता है।
अगर वोररेटिंग की बात करें तो यहां बियर की प्रत्येक कैन पर ग्राहक से दस व बीस रूपये अतिरिक्त वसूल किया जाता है, अंग्रेजी शराब की हर बोतल पर मूल्य से अधिक लिया जाता है। इसकी शिकायत ग्राहक जानबूझ कर इसलिए नही करते क्योंकि ज्यादातर लोग इसका सेवन चीरो छुपे ही करते हैं, नाम पब्लिश होने से बदनामी का डर इन दुकानदारों का सबसे मजबूत हथियार है, जिसके सहारे ओवर रेटिंग धड़ल्ले से की जाती है। इस बारे में नियमित सेवन करने वाले लोगों से बात की गयी तो उन्होंने और भी चौंकाने वाले तथ्य बताये, इन दुकानों पर नकली शराब बेचीं जाती है। बोतलों पर लेवल तो कम्पनी का होता है पर भीतर नकली शराब होती है हालांकि इसके पुष्टिकारक साक्ष्य तो नही मिले किन्तु ये जांच का विषय जरूर है। मदिरापान लोग पर्दे में करते हैं, ऐसे में दुकानों पर मनमानी की संभावनाएं अधिक होती है, किन्तु आबकारी विभाग इन शिकायतों पर गम्भीर नही दिखाता है।
मुजेहना ब्लॉक के समीप स्थित बियर और अंग्रेजी शराब की दुकानों पर दबी जुबान से ओवर रेटिंग व नकली शराब बेचे जाने की शिकायतें अक्सर मिलती रहीं है। बावजूद इसके आबकारी नियमों का कड़ाई से पालन होता नही दिख रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ