उमेश तिवारी
महराजगंज जनपद के नौतनवां तहसील क्षेत्र अंतर्गत रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात एक चिकित्सक इस समय पूरे जिले में खासा चर्चा में है।
आरोप है कि यह साहब इलाज के नाम पर महिलाओं से अक्सर हंसी मजाक के साथ-साथ मौका देख छेड़छाड़ भी कर लेते हैं। ऐसा ही एक मामला गत दिनों रतनपुर स्वास्थ्य केंद्र पर हुआ। जिसको लेकर पूरा हंगामा मच गया है।
चिकित्सक ने अपनी जान फंसता देख अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर आनन-फानन में जिस महिला के साथ छेड़छाड़ किया उसके वकील पति के विरुद्ध ही नौतनवां थाने में मारपीट सहित सरकारी काम में हस्तक्षेप का मुकदमा दर्ज करा दिया है। ताकि छेड़छाड़ का मामला ठंडे बस्ते में चला जाए।
उक्त मामले में पीड़ित पक्ष ने आज शनिवार को कार्यवाहक क्षेत्राधिकारी नौतनवां अनुज कुमार सिंह को एक पत्र देकर पूरे मामले से अवगत कराते हुए चिकित्सक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की मांग किया है।
हालांकि पीड़ित पेशे से अधिवक्ता है। इस सूचना के बाद अधिवक्ताओं में भी काफी आक्रोश है। इस घटना को लेकर आज तहसील नौतनवां के अधिवक्ता कार्यवाहक क्षेत्राधिकारी से मिलकर शिकायत दर्ज कराते हुए चिकित्सक के विरुद्ध पीड़ित पक्ष का भी मुकदमा दर्ज कराने की मांग किया है।
इस संबंध में रेवन्यू बार एसोसिएशन के अध्यक्ष साधु शरण मिश्र ने कहा की क्षेत्राधिकारी को चिकित्सक के विरुद्ध प्रार्थना पत्र दिया गया है। क्षेत्राधिकारी ने इस मामले में जांच कर 4 घंटे में मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन दिया है। उनका कहना है कि अगर संबंधित चिकित्सक के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं होता है तो अधिवक्ता भी आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ