रमेश कुमार मिश्रा
गोण्डा: चार वर्ष पूर्व जब व्याह हुआ था तब पिता ने दहेज में सुपर स्पलेन्डर और भैंस भी दिया था। लेकिन ससुराल वालों को इतना रास नहीं आया अब वे अपाची मोटरसायकिल व सोने की सीकड़ की मांग को लेकर प्रताड़ित करते हुए मायके छोड़ गए है। बोले है कि बिना दहेज ससुराल आई तो मिट्टी तेल छिड़क कर जला कर मार डालेंगे।
ऐसा ही आरोप लगाते हुए वजीरगंज थाना क्षेत्र के गढ़ी गांव निवासी राधेश्याम की पुत्री सबिता ने अपने ससुरालियों पर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
कहां का है पूरा मामला?
जनपद के महिला थाना में दिए गए तहरीर में पीड़िता ने कहा है कि चार वर्ष पूर्व उसकी शादी उमरीबेगमगंज थाना क्षेत्र के उमरीपूरे केवटाही निवासी राम सुमेर के पुत्र सुरेश निषाद से हुई थी।
हैसियत के मुताबिक दिया था उपहार
पीड़िता का आरोप में की हिंदू रीति रिवाज से शादी संपन्न कराते हुए पीड़िता के पिता ने उपहार स्वरूप सुपर स्पलेन्डर मोटर सायकिल 21 हजार नगद, अंगूठी, भैंस व अन्य सामान भी दिया था। इतने दान दहेज से ससुरालीजन संतुष्ट नहीं थे।
शुरू हुई प्रताड़ना
पीड़िता के अनुसार ससुरालीजन कहने लगे कि तुम्हारे शादी में तुम्हारे पिता ने दान दहेज बहुत कम दिया है।बात बात पर मारते पीटते गाली गुप्ता देते तथा तरह तरह से तंग तराश व प्रताड़ित करने लगे।
दुधमुही बच्ची संग घर से भगाया
पीड़िता के अनुसार ससुरालीजनो के जुल्मों सितम को पीड़िता सहती रही, एक अरसा बाद एक पुत्री का जन्म हुआ। पुत्री अभी ग्यारह दिन की हुई थी कि रात के ग्यारह बजे दहेज की मांग को लेकर मारपीट कर सारे जेवर छीन करके घर से भगा दिया।पीड़िता ने मायके फोन किया और परिजनों संग चली आई।
मिन्नतो व पंचायत से नही बनी बात
आरोप है कि पीड़िता के परिजनों ने अपने गरीबी का हवाला देते हुए कई बार अनुनय विनय किया, पंचायत की लेकिन ससुराली जन नही माने।
जिंदा जला देने की धमकी
पीड़िता का आरोप है कि ससुराल वाले कहते है कि अपने पिता से अपाची मोटरसायकिल व सोने की सीकड़ दिलाओ तभी तुम्हे अपने घर में रहने देगे।वगैर दान दहेज के मेरे घर आओगी तो मिट्टी का तेल डालकर जलाकर मार डालेंगे।
मुकदमा दर्ज
पीड़िता के शिकायत पर जनपद के महिला थाना में पति सुरेश निषाद पुत्र राम सुमेरे, सांस बचना, ससुर राम सुमेरे पुत्र गजाधर के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ